28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब 12 साल की पूजा हेगड़े का टूटा था दिल, रितिक रोशन को मानती थी क्रश, इस वजह से टूटा था दिल

साउथ की फेमस ऐक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) ने कई सारी फिल्में की हैं। अपनी दमदार अभिनय से लाखों लोगों को पागल बनाने वाली अभिनेत्री एक समय पर रितिक रोशन को अपना क्रश माना करती थी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manisha Verma

May 02, 2022

pooja hegde had heartbroken she had crush on hrithik roshan

pooja hegde had heartbroken she had crush on hrithik roshan

पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) ने खुद इस बात का खुलासा किया हैं कि वह एक समय मे रितिक रोशन को अपना क्रश माना करती थी। लेकिन एक बार जब एक्ट्रेस ‘कोई मिल गया (Koi Mil Gaya)’ के प्रीमियर में पहुंची थीं जहां उन्हें रितिक के साथ फोटो नहीं मिलने से उनका दिल टूट गया था।

बता दे अभिनेत्री पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) ने साल 2003 में फिल्म ‘कोई मिल गया (Koi Mil Gaya)’ के प्रीमियर में भाग लिया था। उन्होंने अगस्त 2016 में रितिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। पूजा हेगड़े ने मोहनजोदाड़ो (Mohenjo Daro) से रितिक रोशन के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की।

हाल ही में ऐक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें बचपन में रितिक पर क्रश हुआ करता था और यहां तक कि उनकी फिल्म ‘कोई मिल गया’ के प्रीमियर में भी शामिल हुई थीं। हालांकि, प्रीमियर में उन्हें देखकर उन्हें बहुत दुख हुआ क्योंकि उन्हें उनके साथ फोटो क्लिक करने का मौका नहीं मिला। जिसके बाद उन्हें काफी बुरा लगा था।

‘कोई मिल गया’ एक साइंस फिक्शन फिल्म है जिसमें प्रीति जिंटा के साथ रितिक रौशन नजर आए थे। इस फिल्म को दर्शको की और से काफी ज्यादा पंसद किया गया था। पूजा उस वक्त महज 12 साल की थीं। उन्होंने बाद में अगस्त 2016 में मोहनजोदाड़ो (Mohenjo Daro Movie) में रितिक के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। दोनो अब अच्छे दोस्त हैं।

यह भी पढ़ें- RRR स्टार रामचरण कॉलेज में ही हार बैठे थे दिल, जाने कैसे परिवार से हैं चिरंजीवी की बहू