
जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में दो फिल्में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। जिसमें किंग खान की 'डंकी' और प्रभास की 'सालार ' आमने सामने होगी। इन दोनों फिल्मों के एक साथ रिलीज होने से फेंस को काफी क्यूरोसिटी है की आखिर कौन सी फिल्म निकलेगी बॉक्स ऑफिस पर आगे।
सोशल मीडिया पर टक्कर की बहस
फैंस ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे के स्टार्डम को लेकर आमने-सामने आ गए हैं, जो इस बड़े बॉक्स ऑफिस क्लैश को और भी दिलचस्प बना रहा है।
बॉक्स ऑफिस क्लैश पर विजय किरगंदूर का बयान
सालार के प्रोड्यूसर विजय किरगंदूर ने बड़े स्क्रीन्स शेयर करने के लिए सोलो रिलीज की जगह 50-50 फीसदी स्क्रीन शेयर करने की योजना बताई है।
ऑक्यूपेंसी का ख्याल
विजय किरगंदूर ने ऑक्यूपेंसी पर ध्यान देने की बात की है और बोला कि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्में देखें, चाहे कुछ स्क्रीन्स कम क्यों न हों।
यह भी पढ़ें: जानें कौन हैं Tripti Dimri, 'एनिमल' के बाद बदली जिंदगी, पूरे देश में होने लगी चर्चा, 'रातों की नींद हो गई...'
ओवरसीज़ के लिए प्रोग्रामिंग पर फोकस
सालार के निर्देशकों ने टक्कर की बजाय प्रोग्रामिंग पर फोकस करने का निर्णेय लिया है, ताकि दर्शकों को बेहतरीन एंटरटेनमेंट मिल सके।
यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर संग Viral Video पर तोड़ी तृप्ति डिमरी ने चुप्पी, कहा 'मैं वास्तव में घबरा गई थी'
Published on:
13 Dec 2023 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
