
अगर एक्टर न होते 'बाहुबली' फेम प्रभास तो गुजारा करने के लिए करना पड़ता ऐसा काम
पहले 'बाहुबली' ( bahubali ) और अब 'साहो' ( saaho ) की सफलता के बाद प्रभास ( prabhas ) के सितारे चमक उठे हैं।
दोनों ही फिल्मों ने बॅाक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। इसी बीच हाल में एक्टर ने अपनी सफलता पर खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि 'बाहुबली' की सफलता के बाद उनकी मां का क्या रिएक्शन था।
मां ने दी खास सलाह
एक इंटरव्यू के दौरान प्रभास ने बताया, 'जब मेरी मां को पता चला की 'बाहुबली' सुपरहिट हो गई है तो उन्होंने सिर्फ एक ही बात कही। शांत रहना प्रभास, सफलता को अपने दिमाग पर हावी मत होने देना। मेरी मां नहीं चाहती थी कि मैं एक्टर बनूं। वह चाहती थी कि मेरी एक स्टेबल जॅाब हो, घर हो और हम वहां खुशी से रहे, लेकिन मैं ऐसी लाइफ नहीं जीना चाहता था।'
रेस्टोरेंट खोलना चाहते थे प्रभास
एक्टर ने आगे बताया, 'शुरुआती दिनों में मैं अपने लिए एक रेस्टोरेंट खोलकर खाने का बिजनैस शुरू करने वाला था। लेकिन 19 से 22 साल की उम्र में ही मैं फिल्मों में आ गया और एक्टर बन गया।' प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें तो अब स्टार 'राधा कृष्णा' नाम की फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में स्टार के अपोजिट एक्ट्रेस पूजा हेगडे दिखाई देंगी।
Published on:
11 Oct 2019 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
