
शाहरुख की 'डंकी' से टकराएगी प्रभास की 'सलार'!
Salaar to release on Christmas 2023: प्रभास और श्रुति हासन स्टारर की अपकमिंग मूवी ‘सालार’ को लेकर दर्शकों में गजब का क्रेज है। इस फिल्म को पहले इसी महीने 28 सितंबर के दिन रिलीज होना था। लेकिन किसी वजह से ‘सालार’ को रिलीज नहीं किया गया। इस फिल्म को केजीएफ के निर्देशक प्रशांत नील ने डॉयरेक्ट किया है।
खबरों के अनुसार, फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क अभी तक पूरा नहीं हो सका है। इस वजह से मेकर्स को फिल्म तैयार करने के लिए कुछ और वक्त चाहिए। फैंस इस फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साहित थे। यहां तक की USA में फिल्म की टिकटें भी बिक चुकी थी। लेकिन मेकर्स ने ट्रेलर को रोककर फिल्म की रिलीज डेट पर ब्रेक लगा दिया।
दिसंबर के तीसरे हफ्ते में रिलीज हो सकती है ‘सालार’
अब खबर है कि मेकर्स फिल्म सालार को इसी साल दिसंबर महीने में रिलीज करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माता-निर्देशकों की नजर दिसंबर के तीसरे हफ्ते पर है। जब क्रिसमस 2023 के मौके पर ये फिल्म सिल्वर स्क्रीन पहुंच सकती है। हालांकि अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
अगर ऐसा हुआ तो एक बार फिर प्रभास और शाहरुख खान के बीच बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने खड़े होंगे। इसी दिन शाहरुख खान की राजकुमार हिरानी डायरेक्टेड 'डंकी' रिलीज होने वाली है। इस साल शाहरुख खान की फिल्में जिस तरह से परफॉर्म कर रही हैं, उन्हें लगातार आती फिल्मों से कोई दिक्कत नहीं होगी।
'सलार' के मेकर्स उम्मीद लगाए बैठे हैं कि 'डंकी' पोस्टपोन हो जाए। ताकि वो अपनी पिक्चर उस डेट पर ला सकें। क्योंकि क्रिसमस वीकेंड को कमाऊ रिलीज डेट की तरह देखा जाता है। उस तारीख पर आई बमुश्किल ही किसी पिक्चर ने खराब परफॉर्म किया है। अब ऐसे में देखना यह होगा कि 'डंकी' के मेकर्स क्या फैसला लेते हैं। क्योंकि 'सलार' के मेकर्स पहले ही दो बार रिलीज डेट को आगे बढ़ा चुके हैं।
Updated on:
13 Sept 2023 03:04 pm
Published on:
13 Sept 2023 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
