20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nepali बहू बनी Prajakta Koli का वीडियो वायरल, शराब पीते हुए दिखीं उदास

Prajakta Koli Video: प्राजक्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह काफी उदास नजर आ रही हैं। उनके हाथ में शराब की बोतल है

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Vikash Singh

Apr 15, 2025

Prajakta Koli Viral Video: एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर प्राजक्ता कोली इन दिनों खूब चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृशांक खनल से शादी रचाई थी। शादी के बाद से ही वह अपनी नई जिंदगी की झलकियां सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रही थीं। लेकिन अब उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस पहले हैरान हुए और फिर हंसी नहीं रोक पाए।

वीडियो में मायूस दिखीं प्राजक्ता, हाथ में थी शराब की बोतल


प्राजक्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह काफी उदास नजर आ रही हैं। उनके हाथ में शराब की बोतल है और वह पहले गिलास में शराब डालती हैं, फिर सीधे बोतल से पीती दिखाई देती हैं। पीछे उनके पति वृशांक खनल सोफे पर बैठे हैं। हालांकि, यह सब एक मजाकिया एक्ट था, जिसे खुद प्राजक्ता ने वीडियो के कैप्शन में साफ किया।

कैप्शन में किया खुलासा, वीडियो का है फनी मकसद


वीडियो को शेयर करते हुए प्राजक्ता ने लिखा, "जब आपने सनसेट फोटोज के लिए शादी की हो और अब आपको एक लड़के के साथ रहना पड़ रहा है।" उन्होंने साथ में ‘थू थू थू’ और नजर वाले इमोजी भी पोस्ट किए। इससे साफ है कि यह वीडियो सिर्फ मजाक में बनाया गया था, और असल में उनकी मैरिड लाइफ खुशहाल चल रही है।

फैंस के मजेदार रिएक्शन


प्राजक्ता के इस फनी वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “एक गिलास तेरा और एक बोतल मेरी…”, वहीं दूसरे ने वृशांक को ‘बेचारा’ बताते हुए लिखा, “उसे तो पता ही नहीं है ये सब क्या हो रहा है।” वीडियो पर ढेर सारे फनी कमेंट्स और इमोजी भी देखने को मिले।

प्राजक्ता की शादी बनी थी सुर्खियों में


गौरतलब है कि प्राजक्ता कोली ने इसी साल फरवरी में वृशांक खनल से शादी की थी। उनकी शादी पहले मराठी और फिर नेपाली रीति-रिवाजों से हुई थी। वृशांक फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हैं, लेकिन अक्सर प्राजक्ता के साथ नजर आते हैं। शादी के बाद से दोनों सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत केमिस्ट्री दिखा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अप्रैल में OTT पर धमाल, देखें इस हफ्ते की स्पेशल वेब सीरीज और फिल्में

मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं प्राजक्ता


वीडियो भले ही मजाकिया हो, लेकिन प्राजक्ता की रियल लाइफ काफी खुशहाल है। वह अपनी शादीशुदा जिंदगी का हर पल एंजॉय कर रही हैं और फैंस के साथ भी इसे शेयर कर रही हैं।