28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

60 साल की उम्र में फिट रहने के लिए ये खतरनाक डॅायट चार्ट अपनाते हैं संजू बाबा

संजय दत्त ( sanjay dutt ) ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी फिट बॅाडी का राज खोला।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Sep 16, 2019

60 साल की उम्र में फिट रहने के लिए ये खतरनाक डॅायट चार्ट अपनाते हैं संजू बाबा

60 साल की उम्र में फिट रहने के लिए ये खतरनाक डॅायट चार्ट अपनाते हैं संजू बाबा

कहना गलत नहीं होगी कि 60 साल की उम्र में भी संजय दत्त ( sanjay dutt ) बड़े- बड़े स्टार्स को फिटनैस के मामले में मात देते हैं। अब जल्द ही स्टार आगामी फिल्म 'प्रस्थानम' ( prasthanam ) में दिखाई देंगे।

इस फिल्म के लिए संजय ने काफी पसीना बहाया है। हाल में एक्टर ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी फिट बॅाडी का राज खोला।

उन्होंने बताया, 'मुझे लगता है कि हम सभी को फिट रहने के लिए रोजाना जिम जाना चाहिए। मैं सिर्फ उबला खाना खाता हूं। मैं दिन में 6 बार छोटे- छोटे मील लेता हूं और रोजाना जिम में पसीना बहाता हूं।'

गौरतलब है कि 'प्रस्थानम' फिल्म में संजू बाबा एक राजनेता के किरदार में दिखाई देंगे। इन दिनों वह फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उनके अलावा मूवी में अली फजल ( ali fazal ) , जैकी श्रॅाफ ( jackie shroff ) , मनीषा कोइराला ( manisha koirala ) , चंकी पांडे ( chunkey pandey ) , अमायरा दस्तूर ( amaira dastur ) अहम किरदार में हैं। यह फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी।