23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये थी Sushant Singh Rajput की आखिरी इच्छा, मौत के 4 साल बाद प्रतीक बब्बर ने किया खुलासा

Sushant Singh Rajput Last Desire: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत साल 2020 में हुई थी। अब 4 साल बाद वह क्या चाहते थे, उनकी आखिरी इच्छा क्या थी ये सामने आ गया है।

2 min read
Google source verification
Prateik Babbar shocking revelation Sushant Singh Rajput

Prateik Babbar shocking revelation Sushant Singh Rajput

Prateik Babbar On Sushant Singh Rajput Last Desire: सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के सुपरस्टार में से एक थे। सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2020 में मुंबई के अपने घर में आत्महत्या की थी। उनके चाहने वाले लोग आज भी मानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड नहीं किया था, बल्कि उनकी हत्या की गई थी। एक्टर की मौत के बाद कई बड़े राज सामने आए। उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से भी इस मामले पर केस दर्ज हुआ। अब ऐसे में एक्टर की मौत के 4 साल बाद उनकी आखिरी इच्छा उनके दोस्त रहे प्रतीक बब्बर ने बताई हैं। जिसे सुनकर फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं।

सुशांत सिंह राजपूत की ये थी आखिरी इच्छा (Sushant Singh Rajput Last Desire)

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनको लेकर कई सवाल सामने आए। उनकी डायरी में भी उन्होंने जो अपने भविष्य में चीजें करने का सोचा था वह भी सामने आया था। उनके साथ फिल्म छिछोरे में काम करने वाले एक्टर प्रतीक बब्बर ने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी इच्छा बताई है। प्रतीक बब्बर ने फिल्मीज्ञान से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं सुशांत के ज्यादा करीब नहीं था, पर एक दिन जब हम दोनों बास्केट बॉल वाला सीन शूट कर रहे थे उस दौरान सुशांत ने बताया था की वह अकेले ही अंटार्कटिका जाना चाहते हैं। उनका वहां जाने का काफी मन था।” सुशांत सिंह की वह ख्वाहिश अधूरी रह गई। क्योंकि उससे पहले ही उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : Abhishek Bachchan ने पहली बार अपनी निजी जिंदगी पर दिया बयान, बोले- किसी के लिए जगह…

प्रतीक बब्बर ने सुशांत को लेकर किया खुलासा (Prateik Babbar On Sushant Singh Rajput)

प्रतीक बब्बर ने आगे कहा, “एक बार तो मुझे भी यह लगा कि भला ऐसा कौन करना चाहेगा, लेकिन वह क्वांटम फिजिक्स के दीवाने थे और इस विषय पर उन्हें बात करना बेहद पसंद था। वह जिंदगी को अलग तरह से जीते थे और जिंदगी को उनके देखने का नजरिया बिल्कुल अलग था।”

प्रतीक बब्बर और सुशांत सिंह ने किया था फिल्म छिछोरे में काम

सुशांत सिंह राजपूत ने 'छिछोरे' के शूट के बाद अकेले ही अंटार्कटिका जाने की बात कही थी। प्रतीक ने कहा- मैं सुशांत के ज्यादा करीब तो नहीं था पर जब हम दोनों बास्केट बॉल वाला एक सीन शूट कर रहे थे तो हमारी बात हुई थी। सुशांत सिंह के काफी सपने थे, जो पूरे नहीं हो पाए। सुशांत सिंह राजपूत के फैंस उन्हें आज भी याद करते हैं और परिवार के लोग उन्हें कभी भूल भी नहीं पाएंगे।