31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यूयार्क की सड़क पर रवीना टंडन ने किया डांस तो बेटी ने छुपाया मुंह

न्यूयॉर्क की सड़क पर रवीना टंडन ने किया डांस तो बेटी ने छुपाया मुंह

2 min read
Google source verification
raveena tandan news.jpg

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे न्यूयॉर्क की सड़कों पर डांस करते हुए नजर आ रही है। यह वीडियो करीब 3 साल पुराना है। इस दौरान उनकी बेटी और पति अनिल थड़ानी भी उनके साथ थे। जिसे देखकर रवीना की बेटी ने पहले उन्हें डांस नहीं करने को कहा, फिर इसके बाद शर्मा कर मुंह छुपा कर भाग गई।

रवीना टंडन ने वर्ष 2017 का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनके साथ पति अनिल और बेटी राशा भी थी। यह वीडियो अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी की सड़कों पर घूमने के दौरान का है। जिसमें रवीना वहां के माहौल को देखते हुए अचानक डांस करने लगती है। इस वीडियो में रवीना लाल रंग के साथ वन पीस में दिखाई दे रही है। यह तीनों जब पैदल गुजर रहे थे तभी अचानक रवीना अपनी बेटी के सामने डांस करने लगती। ऐसे में उनकी बेटी ने पहले उन्हें डांस करने से मना किया। लेकिन वे नहीं मानी तो उनकी बेटी राशा भागकर पिता के पास पहुंच गई। इसके बाद उन्होंने अपने पति अनिल को भी डांस के लिए कहा तो वह भी नाचने हुए नजर आए। ऐसे में उनकी बेटी शरमाते हुए वहां से दूर भाग गई। इस थ्रोबैक वीडियो को शेयर करते हुए रवीना ने लिखा है 2017 के वे दिन जब न्यूयॉर्क की सड़कें फन और खुशियों से भरी थी लेकिन आज प्रार्थना करनी पड़़ रही।