30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियांक शर्मा ने शुरू की अपनी डेब्यू फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ की शूटिंग

इस फिल्म की निर्माता हैं नितिन मनमोहन की बेटी प्राची मनमोहन। इस फिल्म में अक्षय खन्ना भी एक अहम रोल में नजर आएंगे।

2 min read
Google source verification
priyank sharma reeva kishan started shooting of sab kushal mangal

priyank sharma reeva kishan started shooting of sab kushal mangal

अपने दौर की जानी-मानी अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा और भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के स्टार रवि किशन की बेटी रीवा किशन जल्द ही 'वन अप एंटरटेनमेंट' के बैनर तले बननेवाली फिल्म 'सब कुशल मंगल' के ज़रिए बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म की निर्माता हैं नितिन मनमोहन की बेटी प्राची मनमोहन। इस फिल्म में अक्षय खन्ना भी एक अहम रोल में नजर आएंगे। ये एक कॉमेडी फ़िल्म होगी जिसका निर्देशन करेंगे करण विश्वनाथ कश्यप और ये उनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म होगी। इस फिल्म का मुहूर्त शॉट हाल में रांची में लिया गया जिसमें प्रियांक शर्मा, रीवा किशन, निर्माता प्रांची मनमोहन, निर्माता नितिन मनमोहन, अपनी पत्नी के साथ रवि किशन और पद्मिनी कोल्हापुरे अपने निर्माता पति प्रदीप शर्मा के साथ हिस्सा लिया।

अपने बेटे के डेब्यू के बारे में पद्मिनी कोल्हापुरे ने कहा, 'आज सबकुश कुशल मंगल है। फिल्म से जुड़ी पूरी टीम की जितनी तारीफ़ की जाए कम है। प्रियांल, रीवा, निर्माता प्राची और डायरेक्टर करण सभी इस फ़िल्म से अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर रहे हैं, ऐसे में सभी का उत्साह अपने चरम‌ पर है। पूरी टीम को मेरी तरफ से बहुत बहुत बधाई।' रवि किशन ने कहा, 'आज भी बेहद ख़ुश हूं और काफ़ी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। ये बेहद बढ़िया टीम है और मैं इस बात को लेकर काफी खुश हूं कि पहली फिल्म के तौर पर रीवा 'सब कुशल मंगल' में नजर आएंगी।'

प्रोड्यूसर प्राची मनमोहन ने कहा, 'इस समय अपने पैरेंट्स का सहयोग मिलना काफ़ी ख़ुशी की बात है, खासकर तब जब वो इस क्षेत्र के दिग्गज हों। मेरे पिता नितिन‌ मनमोहन, रीवा और प्रियांक के पैरेंट्स सभी हमें आशीर्वाद देने के लिए मौजूद थे। मुझे इस बात का यकीन है कि 'सब कुशल मंगल' के जरिए हम सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और वो हासिल‌ करेंगे, जिसके लिए हम इतनी मशक्कत कर रहे हैं।'