
बॅालीवुड इंडस्ट्री और हॅालीवुड इंडस्ट्री में नाम कमा चुकी प्रिंयका चोपड़ा आज दुनिया की टॅाप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने इस इंडस्ट्री को कई फिल्में दी हैं। पर जहां उन्होंने अपनी प्रोफेश्नल लाइफ में सुर्खियां बटोरी उससे कही ज्यादा पॅापुलर वह अपनी पर्सनल लाइफ में रही हैं। क्या आप जानते हैं एक वक्त पहले पीसी का नाम बॅालीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान से जोड़ गया था। बात इतनी बड़ गई थी गौरी ने उन्हें तलाक देने की बात कह दी थी।

फिल्म डॅान के दौरान प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख के बीच काफी नजदीकियां बड़ गई थीं। एक वक्त बाद तो बात इतनी बड़ गई थी कि गौरी ने शाहरुख को सख्ती से प्रियंका संग काम करने से मना कर दिया था। इन सब के बाद से प्रियंका चोपड़ा ने भी कभी शाहरुख संग काम नहीं किया।

एक इंटरव्यू के शाहरुख खान से पूछा गया कि इन खबरों पर आप क्या कहेंगे तो उन्होंने कहा कि, 'सच कहूं तो मैं एक्टर्स के साथ जरा कम कंफर्टेबल हो पाता हूं। लेकिन प्रियंका मुझे हमेशा कंफर्टेबल फील कराती हैं।अगर मेरे बाल बिगड़ जाते हैं तो वो उन्हें ठीक कर देती हैं।

ऐसे दोस्तों के साथ काम करना अच्छा लगता है। इसके अलावा केवल वहीं जानती हैं कि मैं किन चीजों से इनसिक्योर वील करता हूं। जब आप किसी एक्टर संग इतने घंटे काम करते हैं और एक दूसरे संग एक अच्छा रिश्ता कायम करते हैं तो बहुत खुशी मिलती है। दुख सिर्फ तब होता है जब बाहर के लोग इस रिश्ते को एक गलत नाम दे देते हैं।'

वैसे अब हालात काफी बदल चुके हैं। हाल में खबर मिली थी कि प्रियंका चोपड़ा ने शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर से साफ इनकार कर दिया है। पीसी को फिल्म राकेश शर्मा की बायोपिक सैल्यूट ऑफर हुई थी लेकिन जब उन्हें पता चला कि उसमें शाहरुख लीड रोल प्ले करेंगे तो प्रियंका ने पीछे हटना बेहतर समझा।