9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

तनुश्री के समर्थन में आईं बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां, कहा पीड़िताओं का विश्वास करना जरूरी

तनु को फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' में एक आइटम नंबर नाना पाटेकर के साथ करने के लिए कास्ट किया गया था। लेकिन बाद में इस गाने को राखी सावंत पर फिल्माया गया था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Rahul Yadav

Oct 01, 2018

tanushree

tanushree

पिछले कई दिनों से एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने मीडिया में सनसनी मचा रखी है। तनु ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान उनके साथ बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर ने छेड़छाड़ की थी। इस मामले पर कुछ सितारों ने छुप्पी साध ली तो कुछ ने इस पर अपनी बात रखी। ऐसे में अब अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और ट्विंकल खन्ना ने अपनी बात रखी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि ऐसे मामल पर सभी को पीड़िताओं का विश्वास करना चाहिए।

ट्विंकल ने किया ट्वीट

जहां अक्षय कुमार नान पाटेकर के साथ फिल्म हाउसफुल 4 में काम कर रहे हैं। वहीं तनुश्री के इस मामले को लेकर ट्विंकल ने ट्वीट कर उन लोगों को आड़े हाथों लिया, जो तनु के इस खुलासे को लेकर उनको कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। ट्विंकल ने एक महिला पत्रकार के ट्वीट्स को शेयर करते हुए अपनी बात रखी है। उन्होंने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा है, 'तनुश्री दत्ता के खिलाफ कोई राय बनाने या उन्हें शर्मिंदा करने से पहले कृपया ये कतारबद्ध ट्वीट्स पढ़ लीजिए। कार्यस्थलों पर बिना उत्पीड़न के काम करना हर किसी का जन्मसिद्ध अधिकार है और खुलकर बोलने से इस बहादुर महिला ने हम सबके लिए इस उद्देश्य को हासिल करने का रास्ता तैयार किया है।'

प्रियंका ने किया ट्वीट

महिला अधिकारों के लिए खुल कर बाते करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने फरहान अख्तर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि वो इससे सहमत हैं। ऐसी घटनाओं की पीड़िताओं का विश्वास करना जरूरी है। फरहान ने भी इसी महिला पत्रकार के ट्वीट्स को रीट्वीट करते हुए लिखा- 'ट्वीट्स की यह कतार पूरी कहानी कहती है। जिस घटना पर आज बहस की जा रही है, उसे जेनिस ने देखा है। तनुश्री दत्ता 10 साल तक अपने कॅरियर की खातिर खामोश रहीं, उनकी कहानी आज भी नहीं बदली है। उनके साहस की प्रशंसा की जानी चाहिए,ना कि उन पर सवाल उठाए जाएं।'

View this post on Instagram

Varun about Tanushree Dutta & Nana Patekar issue . . . #instabolly #bollywood

A post shared by Bollywood Entertainment💎 (@lnstabolly) on

वरुण ने भी रखी अपनी बात

वरुण धवन का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने तनुश्री के विवादित मामले पर अपनी बात रखी की समाज में सभी का आदर व मान-सम्मान करना चाहिए। फिर चाहे वह पुरुष हो या महिला। आगे कहा, 'हमें अपनी इंडस्ट्री को महिला और पुरुष के लिए सुरक्षित रखना है अगर इस पर कोई खुल कर बोल रहा है तो उसकी हिम्मत की दाद देनी चाहिए।'