8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bear Grylls के शो ‘Man vs Wild’ में सरवाइव करते नजर आएंगे Priyanka Chopra और Virat Kohli?

बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के सरवाइवर शो 'मैन वर्सेस वाइड' (Man vs Wild) का अब तक भारत की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा कई बड़े स्टार्स हिस्सा रह चुके हैं, जिसके बाद अब खबर आ रही है कि शो में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और विराट कोहली (Virat Kohli) साथ आ सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Aug 01, 2022

Priyanka Chopra And Virat Kohli In Man vs Wild

Priyanka Chopra And Virat Kohli In Man vs Wild

बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के सरवाइवर शो 'मैन वर्सेस वाइड' (Man vs Wild) से आप सभी भली-भांती परिचित होंगे। शो में बेयर ग्रिल्स दर्शकों को बताते हैं कि जंगलों, बीहड़ों और समंदर में अगर कोई फंस जाए तो वो कैसे सरवाइव कर सकता है। उनके इस शो को काफी पसंद किया जाता है। इतना ही नहीं शो में बेयर ग्रिल्स कुछ भी खा लेते हैं, जिसके चलते बच्चा-बच्चा उनको जानता है। उनके इस शो में अब तक भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से लेकर एक्टर्स रजनीकांत, अजय देवगन, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह हिस्सा ले चुके हैं, जिन्होंने ग्रिल्स से सरवाइव के गुण सिखे।

वहीं खबर आ रही है कि ग्रिल्स ये सरवाइव के गुण सिखने के लिए अब शो में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और विराट कोहली (Virat Kohli) साथ आ सकते हैं। सामने आ रही खबरों की माने तो बेयर ग्रिल्स चाहते हैं कि वो भारत की किसी फीमेल स्टार के साथ सरवाइव के मिशन पर जाएं, जिसके लिए उन्होंने एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को चुना है। जी हां, ग्रिल्स चाहते हैं कि इस बार शो में वो उनके साथ एडवेंचर के सफर पर निकलें। इस बारे में बात करते हुए बेयर ने कहा कि 'प्रियंका और निक की लव स्टोरी को लेकर लोगों में काफी दिलचस्पी है'।

यह भी पढ़ें:'क्योंकि मुझे ये करना पसंद है', लगातार ट्रोल हो रहीं Sushmita Sen ने दिया ट्रोलर्स को करारा 'जवाब'


बेयर ने बताया कि 'उन्होंने कुछ वक्त भारत में भी बिताया है। उन्हें जिस तरह का प्यार यहां मिलता है वो उससे अभिभूत हैं'। हाल में भारत की एक न्यूज वेबसाइट के साथ बात करते हुए बेयर ने कहा कि 'भारतीय सितारों से हमेशा मुझे प्यार और गर्मजोशी भरा स्वागत मिला है'। बेयर आगे कहते हैं 'वो बहुत मिलनसार होते हैं और मुझे गले लगाते हैं। मैं एक सम्मानित भारतीय की तरह महसूस करता हूं और यही सबसे बड़ा आशीर्वाद है जिसे मैं मांग सकता हूं। भारत हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब है। फैन्स, शानदार जंगल, कमाल का खाना और दयालु लोग'।


बेयर ने बात करते हुए आगे कहा कि 'उनके साथ काम करते हुए सबसे बड़ी सीख ये रही कि हम सभी एक साथ बहुत कुछ कर सकते हैं, जब हम जंगल में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होते हैं तो हम किसी भी बाधा को दूर कर सकते हैं'। बता दें कि बेयर ने अभी तक किसी भी फीमेल स्टार के साथ शो में काम नहीं किया। इसके लिए बियर कहते हैं कि 'जल्दी ही ऐसा होगा'। साथ ही बेयर ने भारतीय क्रिकेटर के बारे में बात करते हुए कहा कि 'विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ भी एडवेंचर यात्रा करना चाहते हैं, जो कमाल के होंगे। वो दिल से शेर हैं'।

यह भी पढ़ें: 'कश्मीरी सिंगर' पर बनी रही फिल्म में नजर आएंगी Kangana Ranaut, इस डायरेक्टर के साथ करेंगी काम