scriptPriyanka Chopra did not want to do Madhur Bhandarkar fashion Film | 'फैशन' में काम नहीं करना चाहती थीं प्रियंका चोपड़ा, मधुर भंडाकर ने दी थी ये धमकी | Patrika News

'फैशन' में काम नहीं करना चाहती थीं प्रियंका चोपड़ा, मधुर भंडाकर ने दी थी ये धमकी

Published: Nov 16, 2021 05:27:27 pm

Submitted by:

Archana Pandey

प्रियंका ने बताया था कि जहां मुझे इस फिल्म में एक्टिंग करने से डर लग रहा था। वहीं, मधुर भंडारकर ने उन्हें साफ धमकी दे दी कि अगर वो फिल्म नहीं करेंगी तो वो...

Priyanka Chopra did not want to do Madhur Bhandarkar fashion Film
Priyanka Chopra
नई दिल्ली: बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकीं और फैशन आइकॉन एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) कि फिल्म 'फैशन' (Fashion) आपको जरूर याद होगी। इस सुपरहिट फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड में भी मिल चुका है, ये फिल्म देसी गर्ल की जिंदगी की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों से एक है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.