scriptWhen Emraan Hashmi used to ask same question to Vidya Balan after kiss | जब किसिंग सीन देने के बाद, विद्या बालन से बार-बार ये एक ही सवाल पूछते थे इमरान हाशमी | Patrika News

जब किसिंग सीन देने के बाद, विद्या बालन से बार-बार ये एक ही सवाल पूछते थे इमरान हाशमी

Published: Nov 16, 2021 02:24:32 pm

Submitted by:

Archana Pandey

आज भी इमरान अपनी ‘किसर’ वाली बोल्ड इमेज से पीछा नहीं छुड़ा पा रहे हैं। जबकि वो इस इमेज से बाहर आने के लिए फिल्मों के चुनाव और रोल्स को लेकर कई प्रयोग कर चुके हैं। इसके बाद भी इमरान के फैंस उन्हें उसी नजरिए से देखते हैं।

emraan_and_vidhya6.jpg
Emraan Hashmi and Vidya Balan
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने अपनी फिल्मों में एक्ट्रेस के साथ किसिंग सीन दिए, जिसके बाद वो सीरियल किसर के नाम से फेमस हो गए। आज भी इमरान अपनी ‘किसर’ वाली बोल्ड इमेज से पीछा नहीं छुड़ा पा रहे हैं। जबकि वो इस इमेज से बाहर आने के लिए फिल्मों के चुनाव और रोल्स को लेकर कई प्रयोग कर चुके हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.