
priyanka chopra and gauri khan
बॅालीवुड इंडस्ट्री में बॅालीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को लेकर हमेशा ही अपने को एक्टर शाहरुख खान को लेकर अफेयर की खबरें बनती आई हैं। शायद अब प्रियंका को ये बात अखरने लगी है तभी तो वे हर उस एक्टर को बॅायकॅाट कर रही हैं जिसके साथ उनका नाम जुड़ा है। बता दें प्रियंका चोपड़ा ने बॅालीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर से साफ इनकार कर दिया है। कहा जा रहा है कि पहले पीसी को फिल्म राकेश शर्मा की बायोपिक सैल्यूट में काम करने के लिए एप्रोच किया गया था। खुद प्रियंका ने कहा था कि उन्हें इस फिल्म की कहानी पसंद आई है लेकिन जब आमिर फिल्म से हट गए तो इस फिल्म के लिए शाहरुख खान को एप्रोच किया गया। लेकिन शाहरुख के आते ही प्रियंका ने बिना वक्त गवाए फिल्म से हटने का फैसला ले लिया।
प्रियंका के इनकार करने के बाद से शाहरुख के लिए किसी दूसरी हीरोइन की तलाश कर रहे हैं।बता दें प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान की अफेयर की खबरों ने कुछ साल पहले काफी सुर्खियां बटोरी थी। दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गई थीं कि गौरी खान ने शाहरुख को प्रियंका से दूर रहने की वॉर्निंग दे दी थी।
लेकिन फिल्म 'डॉन-2' के बाद शाहरुख और पीसी के बीच इतन बात बड़ गई थी कि खुद प्रियंका ने उन से दूरी बनाने का फैसला कर लिया थ।हालांकि प्रियंका को उस वक्त काफी दिक्कते हुई लेकिन बाद में वे अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गईं। लेकिन अब पीसी ने मानों कसम सी खा ली है कि वे फिल्मों में कभी भी शाहरुख के साथ नजर नहीं आएंगी भले ही शाहरुख क्यों ना फोर्स करें।
बता दें पिछले दिनों डॉन सीरीज के तीसरे पार्ट डॉन-3 पर भी काम चल रहा था जिसके लिए प्रियंका को एप्रोच किया गया। लेकिन फिल्म इस चक्कर में अटक गई। हालांकि कुछ समय पहले सुनने में आ रहा था कि पीसी ने शाहरुख के साथ इस फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी है लेकिन अब यह भी खबर भी अफवाह साबित हुई है। और अब तो फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी के लिए नई एक्टर ढूंढ रहे हैं क्योंकि पीसी ने तो फिल्म में काम करने से साफ इनकार कर दिया है
Published on:
22 Jan 2018 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
