1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा वैसा नहीं बेश्कीमती है प्रियंका का मंगलसूत्र, इन खास पदार्थों को मिलाकर बना है इसका पेंडेंट…

हमेशा से एक्ट्रेसेस की शादियों में कुछ चीजों पर लोग गौर फरमाते हैं जिनमें से एक होता है मंगलसूत्र।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Dec 06, 2018

priyanka chopra expensive mangalsutra designed by sabyasachi

priyanka chopra expensive mangalsutra designed by sabyasachi

बॅालीवुड की हसीन अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने हाल में अमेरिकन सिंगर निक जोनस से शादी की है। दोनों ने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी रचाई। ये शादी साल 2018 की सबसे आलीशान शादियों में से एक रही। शादी दो रिवाजों से संपन्न हुईं।1 दिसंबर को शादी कोक्रिश्चियन, वहीं 2 दिसंबर को हिंदू रस्मों से हुई। हमेशा से एक्ट्रेसेस की शादियों में कुछ चीजों पर लोग गौर फरमाते हैं जिनमें से एक होता है मंगलसूत्र।

आपको बता दें प्रियंका के वेडिंग आउटफिट की तरह उनके मंगलसूत्र का डिजाइन भी काफी यूनीक है। ये डिजाइन भी सब्यासाची ने ही डिजाइन की है। इसमें गोल्ड चेन मंगलसूत्र को डायमंड ड्रॉप सोलिटेयर, गोल्ड और ब्लैक बीड्स के साथ डिजाइन किया गया है। प्रियंका के मंगलसूत्र की जूम फोटो शेयर की है। ये नीओ-ट्रैडिशनल मंगलसूत्र है।

इसके अलावा दीपिका का मंगलसूत्र काफी सिंपल था। इसके अलावा हाल में प्रियंका ने एंडीटीवी से बातचीत की। जहां उन्होंने बताया कि, 'मेरी शादी का खास पल वो था जब पर्दे खुले और दूसरी ओर मैंने निक को पाया। उस वक्त ऐसा लगा हां अब जिंदगी में सब ठीक है।'

इसके अलावा निक के बारे में बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि 'शादी के बाद हर औरत को कहीं न कहीं यही सलाह दी जाती है कि अब तुम्हारा पूरा समय अपनी शादी और पति पर होना चाहिए। पर निक ये नहीं चाहते। मुझे आजतक ऐसा लड़का नहीं मिला जिसने मुझसे ये कहा हो कि अपने सपनों को पूरा करो, वो करो जो आपको अच्छा लगे।'