प्रियंका ने यह गाना अपनी होम प्रोडक्शंन फिल्म 'वेंटिलेटर' के लिए गाया है। इस फिल्म में आशुतोष गोवरिकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन राजेश मापुस्कर ने किया है। फिल्म की कहानी परिवार के एक बीमार वरिष्ठ सदस्य के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें गणपति महोत्सव के कुछ दिन पहले 'वेंटिलेटरÓ पर रखा जाता है।