
प्रोड्यूसर सलीम अख्तर का निधन
Salim Akhtar Dies: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक के बाद एक दुखद खबर आ रही है। मनोज कुमार का जाना लोग भूले भी नहीं थे कि फेमस प्रोड्यूसर सलीम अख्तर का निधन हो गया है। उन्होंने 8 अप्रैल मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली। सलीम अख्तर वही निर्माता हैं जो रानी मुखर्जी को इंडस्ट्री में लेकर आए थे। रानी को उनकी पहली फिल्म 'राजा की आएगी बारात' में ब्रेक दिया था। सलीम अख्तर ने कई बड़ी सुपरहिट फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। जिसमें 'चोरों की बारात', 'कयामत', 'लोहा', 'बटवारा', 'फूल और अंगारे', 'बाजी', 'इज्जत' और 'बादल' जैसी फिल्में शामिल हैं। सलीम खान ने रानी मुखर्जी के अलावा तमन्ना भाटिया को भी ब्रेक दिया था।
सलीम अख्तर पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। वह हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर थे। सलीम जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। फिर वह जिंदगी की जंग हार गए और अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। इंडस्ट्री में लोग उन्हें उनके सीधे-सादे और सरल व्यवहार के लिए जानते थे। सलीम खान ने साल 1980 और 1990 के दशक तक एक बेमिसाल निर्माता के तौर पर काम किया। अपने प्रोडक्शन हाउस 'आफताब पिक्चर्स के बैनर तले सलीम अख्तर ने कई ऐसी फिल्में बनाई जो आज भी लोगों को याद हैं। सलीम अख्तर ने रानी के अलावा तमन्ना भाटिया को 'चांद सा रोशन चेहरा' में लॉन्च किया था।
सलीम अख्तर हिंदी सिनेमा के एक सक्रिय निर्माता रहे। अब उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सलीम अख्तर का अंतिम संस्कार आज यानी 9 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे जोहर की नमाज के बाद, इरला मस्जिद के पास कब्रिस्तान में किया जाएगा।
Published on:
09 Apr 2025 08:03 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
