
Propose day 2019: top 5 bollywood romantic songs to propose someone
Valentine's Day का दिन अब ज्यादा दूर नहीं है। Valentine का ये खास हफ्ता शुरू हो चुका है। आज 'Propose Day' है। आज के दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को प्यार भरा खत लिखकर अपने प्यार का इजहार करता है। हालांकि अब जमाना जरा मॅाडर्न हो गया है। आज के टाइम पर लड़के सीधा गाना गाकर लड़कियों को प्रपोज करते हैं। तो आज हम आपको वो गानें सुनाएंगे, जिसे गाकर आपकी Valentine गर्ल आपसे चुटकियों में इंप्रेस हो जाएगी। तो आइए देखते हैं प्यार भरे गानों की ये लिस्ट...
क्योंकि तुम ही हो
फिल्म 'आशिकी 2' का यह गाना आपके प्रपोज डे को खास बनाएगा। गाने के बोल हैं,' क्योंकि तुम ही हो अब तुम ही हो मेरी आशिकी अब तुम ही हो...'
मैं हूं हीरो तेरा
सलमान खान की आवाज में यह गाना काफी मशहूर हुआ था। यह सॅान्ग सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी की फिल्म 'हीरो' का गाना है। गाने के बोल हैं, 'मैं हूं हीरो तेरा'
तुझे देखा तो ये जाना सनम
बॅालीवुड सिनेमा का एपिक गाना 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' गाकर आप किसी से भी अपने प्यार का इजहार करेंगे तो वो शख्स मना नहीं कर पाएगा। यह सॅान्ग शाहरुख खान की फेमस फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का गाना है।
गुलाबी आंखें जो तेरी देखी
आज के यूथ के बीच गाना 'गुलाबी आंखें जो तेरी देखी दीवाना ये दिल हो गया...' बहुत मशहूर है। इस गानें को गिटार पर बजाएं और अपनी प्रेमिका को प्रपोज करें।
तुम जो आए जिंदगी में बात बन गई
कंगना रनौत और अजय देवगन की फिल्म 'Once Upon a time in Mumbai' का गाना 'तुम जो आए जिंदगी में बात बन गई...' कोई लड़की गाए तो लड़को का दिल चुटकी में फिसल जाएगा।
Published on:
08 Feb 2019 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
