12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Sardarji 3: दिलजीत दोसांझ की‘Sardarji 3’पर बैन की मांग तेज, पाकिस्तानी एक्ट्रेस को लेकर हो रहा विरोध

Diljit Dosanjh's film'Sardarji 3' : पंजाबी अभिनेता दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म विवादो में है पाकिस्तानी एक्टर्स को लेके। जिससे लोग इसका विरोध करते नजर आ रहे है...देखें

Sardarji 3: दिलजीत दोसांझ की‘Sardarji 3’पर बैन की मांग तेज, पाकिस्तानी एक्ट्रेस को लेकर हो रहा विरोध
Diljit Dosanjh's( social media)

Sardarji 3: पंजाबी अभिनेता दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म 'सरदार जी 3' विरोध मे घिर गया हैं।ये फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन इसमें कुछ पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी को लेकर विवाद शुरू हो गया है, जो अब तेजी से चर्चा का विषय बन गया है।

फिल्म को बैन करने की मांग

खबरों के मुताबिक फिल्म में हानिया आमिर, नासिर चिन्योटी, डैनियल खावर और सलीम अलबेला जैसे पाकिस्तानी कलाकारों को शामिल किया गया है। इन्हीं नामों को लेकर विरोध हो रहा है। बता दें कि महाराष्ट्र बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी नाम के संगठन ने फिल्म पर बैन करने की मांग की है।

उनका कहना है कि जब पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ नफरत फैलाता है और हमारे सैनिक सीमा पर शहीद हो रहे हैं, ऐसे समय में पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्मों में काम देना देश का अपमान है और ये फिल्म देश की भावनाओं और हमारे सुरक्षा बलों के सम्मान के खिलाफ है।

यह भी पढ़ें : खलनायक-नायक और राजनेता तीनों ही किरदार में रहे सफल, जानिए इंडस्ट्री पर ‘राज’ करने वाले दिग्गज एक्टर की कहानी

पाकिस्तानी एक्ट्रेस को लेकर हो रहा विरोध

इसके साथ ही संगठन ने सेंसर बोर्ड (CBFC) से भी मांग की है कि इस फिल्म को रिलीज की अनुमति न दी जाए। उनका कहना है कि जब भारत और पाकिस्तान के रिश्ते ठीक नहीं हैं,तब किसी भी फिल्म की अनुमती नही देनी चाहिए। दरअसल संगठन ने चेतावनी दी है कि बिना किसी कार्यवाही के फिल्म रिलीज नहीं की जाएगी। अभी तक इस पूरे विवाद पर न तो फिल्म के निर्माताओं की ओर से और न ही दिलजीत दोसांझ की ओर से कोई प्रतिक्रिया आई है। ऐसे में फिल्म की रिलीज खतरे में नजर आ रही है। दिलजीत की पिछली दोनों ‘सरदार जी’ फिल्मों को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था, लेकिन इस विवाद का असर इनके तीसरे पार्ट की सफलता पर असर दिखने की उम्मीद है।