5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलकित सम्राट ने की गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा से सगाई? रोका सेरेमनी की फोटो हुईं वायरल

Pulkit Samrat- Kriti Kharbanda Engagement: बॉलीवुड की फेमस जोड़ी में से एक पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा को लेकर खबर आ रही हैं कि कपल ने सगाई कर ली है जिसकी फोटो भी सामने आई है।  

less than 1 minute read
Google source verification
pulkit_samrat_engaged_girlfriend_kriti_kharbanda_photo_viral.jpg

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने की सगाई?

Pulkit Samrat-Kriti Kharbanda Engaged: पुलकित सम्राट ने (Pulkit Samrat) अपनी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड रही एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) से सगाई कर ली है। दोनों की साथ में फोटो सामने आई है। इस फोटो में एक्ट्रेस अपनी अंगूठी को फ्लॉट करती नजर आ रही हैं। कपल साथ में काफी खुश दिख रहा है और साथ में दोनों परिवार के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं।

पुलकित और कृति की हुई सगाई? (Pulkit Samrat Kriti Kharbanda Photo Viral)
बता दें, जो फोटो वायरल हो रही हैं उनमे कृति और पुलकित ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है और दोनों की फिंगर में रिंग नजर आ रही है। कपल अपनी फैमिली और फ्रैंड के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। वहीं, कृति ने ब्लू कलर का अनारकली सूट पहना हुआ है और पुलकित ने सफेद रंग का कुर्ता पहना है। ये फोटोज उनके किसी फ्रेंड्स ने शेयर की हैं। फोटोज देख दोनों के फैंस कपल को बधाईयां दे रहे हैं।

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की इन फोटो से सगाई की उड़ी खबरें IMAGE CREDIT:


पुलकित और कृति काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कपल अक्सर साथ में देखे जाते हैं। दोनों ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया हुआ हैं।