24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pulkit Samrat- Kriti Kharbanda की शादी के बाद पहली तस्वीरें आई सामने, रोमांटिक दिखा कपल

Pulkit Samrat Kriti Kharbanda Photo: पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी की पहली तस्वीरे आ गई हैं। कपल बेहद खूरबसूरत नजर आ रहा है।

2 min read
Google source verification
pulkit_samrat_kriti_kharbanda_wedding_pics.jpg

शादी के बंधन में बंधे कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट

Pulkit Samrat Kriti Kharbanda Photo: एक्टर पुलकित सम्राट ने दूसरी शादी कर ली है उन्होंने सलमान खान की राखी बहन श्वेता से तलाक लेकर एक्ट्रेस कृति खरबंदा संग शादी के बंधन में बंधे हैं। कपल की शादी 15 मार्च को हुई थी इसके बाद दोनों की दुल्हा-दुल्हन बने पहली शादी की तस्वीरें आ गई है।

बता दें, एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने अपने बॉयफ्रेंड रहे पुलकित सम्राट से शादी की है। दोनों ही शादी के जोड़े में काफी ज्यादा अच्छे लग रहे हैं कृति ने पिंक कलर का लहंगा पहना है और पुलकित ने शेरवानी पिस्ता कलर की हैं। एक फोटो में कपल बेहद रोमांटिक नजर आ रहा है साथ ही एक दूसरी फोटो में पुलकित और कृति एक दूसरे का हाथ थामें नजर आ रहे हैं। तीसरी फोटो में कृति मंगलसूत्र पहने नई दुल्हन बन सुंदर लग रही हैं और एक जो फोटो आई है उसमे दोनों कपल की बैक से फोटो है जिसमें मेहमान नए जोड़े पर फूलों की बरसात कर रहे हैं।

कृति ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- गहरे नीले आसमान से सवबह की किरण तक। उतार-चढ़ाव पर हमेशा तुम। शुरू से आखिर तक, हर समय तक, जब मेरा दिल कुछ अलग धड़कता है वो तुम्हारे लिए।