मुंबई। बॉलीवुड में यह चर्चा आम हो चुकी है कि सलमान खान की मुंह बोली बहन श्वेता रोहिरा और उनके पति पुलकित के अलग होने की वजह यामी गौतम को माना जा रहा हैं। यामी जब सनम रे फिल्म में पुलकित की को-स्टार थीं तभी दोनों एक दूसरे के करीब आए थे। माना जा रहा है कि इसी वजह से श्वेता और पुलकित के बीच दूरियां बढ़ीं और ये दोनों पिछले 8 महीने से अलग रह रहे हैं।