scriptPunjabi Singer Jazzy B Called Akshay Kumar Fake King | किसान आंदोलन पर अक्षय कुमार के जवाब से भड़के पंजाबी सिंगर Jazzy B, बोले- 'तुम असली सिंह इज किंग नहीं हो' | Patrika News

किसान आंदोलन पर अक्षय कुमार के जवाब से भड़के पंजाबी सिंगर Jazzy B, बोले- 'तुम असली सिंह इज किंग नहीं हो'

locationनई दिल्लीPublished: Feb 04, 2021 11:01:31 am

Submitted by:

Shweta Dhobhal

  • किसान आंदोलन ( Farmers Protest ) को लेकर पंजाबी सिंगर जैजी बी ( Jazzy B ) ने अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) पर किया ट्वीट
  • ट्वीट में अक्षय कुमार को बताया फेक किंग ( Fake King )
  • अक्षय कुमार ने मिया खलीफा ( Mia Khalifa ), रिहाना ( Rihanna ) और सोशल एक्टिविस्ट ग्रेटा थर्नबर्ग ( Greta Thunberg ) के ट्वीट पर दिया था रिएक्शन

Punjabi Singer Jazzy B Called Akshay Kumar Fake King
Punjabi Singer Jazzy B Called Akshay Kumar Fake King

नई दिल्ली। काफी लंबे समय से भारत में किसान आंदोलन ( Farmers Protest ) चल रहा है। 26 जनवरी को किसान आंदोलन ने एक भयानक रूप ले लिया। यह सब देखते हुए भी बॉलीवुड सेलेब्स चुप्पी साधे हुए नज़र आए। वहीं जब कल यानी कि बुधवार अमेरिकन पॉप सिंगर रिहाना ( Rihanna ) ने भारत में हो रहे किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया, तो सोशल मीडिया पर भारतीय स्टार्स उनपर ताने और पलटवार करते हुए नज़र आए। इसमें बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है। जिन्होंने रिहाना, मिया खलीफा और सोशल एक्टिविस्ट ग्रेटा थर्नबर्ग को खरी-खोटी सुनाने पर अक्षय अब पंजाबी सिंगर जैजी बी के निशाने पर आ गए हैं। जैजी बी ( Jazzy B ) ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने खिलाड़ी कुमार को फेक बताया बताया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.