जियो टीवी से बात करते हुए मुफ्ती कवी ने कहा,मैंने कंदील से कहा कि मैं रमजान के बाद इमरान से इस बारे में बात करूंगा लेकिन कंदील ने इस बारे में टीवी चैनल को बताया,जब मैंने इमरान का नाम लिया तो मुफ्ती साहब बोले कि इमरान को छोड़ो। वो 65 साल के बुजुर्ग हैं। मैं तो महज 50 साल का हूं और तुम 25 साल की। हमारी जोड़ी ज्यादा जमेगी। वहीं मुफ्ती कवी ने कहा कि जब मैं फोन पर किसी और से बात कर रहा था तो कंदील ने चुपके से उनकी टोपी उठा ली।