25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असली सोने से बनेगा ‘रामायण’ फिल्म के रावण का कॉस्ट्यूम

नितेश तिवारी की अपकमिंग मूवी 'रामायण' को लेकर नया अपडेट सामने आया है। मूवी में रावण का किरदार निभाने वाले यश के कपड़े "असली सोने" के बने होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
असली सोने से बनेगा ‘रामायण’ फिल्म के रावण का कॉस्ट्यूम

असली सोने से बनेगा रावण का कॉस्ट्यूम

रावण के किरदार को हू-ब-हू दिखाने के लिए सबसे जरुरी चीज कॉस्ट्यूम को लेकर नई खबर सामने आ रही है। मेकर्स ने रावण के कॉस्ट्यूम को सोने से बनवाने की बात कही है।

सोने के कपड़े पहनेगा रावण का किरदार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यश के लिए जो कपड़े बन रहे हैं वे असली सोने के होंगे। पौराणिक गाथाओं के अनुसार रावण के साम्राज्य को ‘सोने की लंका’ के नाम से जाना जाता था। रावण के कॉस्ट्यूम में असली सोने का इस्तेमाल किया गया है। किरदार जो भी कपड़े इस्तेमाल कर रहा है, सभी असली सोने के बनाये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: साउथ इंडस्ट्री पर ये क्या बोल गए Arbaaz Khan, बॉलीवुड स्टार्स की कास्टिंग को लेकर दिया ये बयान

मशहूर सेलिब्रिटीज से भरी इस मूवी में भगवान राम की भूमिका में रणबीर कपूर और मां सीता की भूमिका में पल्लवी नजर आएंगीं। मूवी में लारा दत्ता कैकेयी का किरदार निभा रही हैं जबकि अरुण गोविल राजा दशरथ के रूप में नजर आएंगे। मूवी के लिए कॉस्ट्यूम की जिम्मेदारी डिजाइनर जोड़ी रिंपल और हरप्रीत पर है जो फिल्म 'पद्मावत', 'हाउसफुल 4' और सीरीज 'हीरमंडी: द डायमंड बाजार' में अपनी आर्ट दिखा चुके हैं।