11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेस सीरीज की मूवीज के आकर्षण सैफ अली को रेस—3 में नहीं मिली जगह, जानिए क्यों

रेस सीरीज की पिछली दो मूवीज में सैफ अली शामिल थे और बेहद पसंद किए गए थे। ऐसे में उनको रेस—3 में नहीं देख, फैंस निराश हैं।

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Jan 11, 2018

Race 3 shooting

Race 3 shooting

मुंबई। 'रेस—3' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। मूवी की स्टार कॉस्ट की घोषणा हो चुकी है, लेकिन सैफ अली खान का नाम इस लिस्ट में नहीं है। रेस सीरीज की पिछली दो मूवीज में सैफ अली शामिल थे और बेहद पसंद किए गए थे। ऐसे में उनको Race—3 में नहीं देख, फैंस निराश हैं। ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि सैफ को 'रेस—3' की टीम में जगह नहीं मिली।

Race 3 Star Cast में सैफ अली खान को जगह नहीं दिए जाने पर फैंस की नाराजगी को देखते हुए खुद सैफ आगे आए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार सैफ का कहना है, ' 'रमेश तुरानी ने कहा कि मैं इस बार एकदम अलग तरह की मूवी बनाने जा रहा हूं जिसकी कहानी बिल्कुल डिफरेंट होगी। मुझे भी इसमें रोल का आॅफर दिया गया लेकिन सलमान खान का इस मूवी में होना बड़ी बात है। सलमान खान देश में सबसे बड़े स्टार हैं। मुझे नहीं लगता जो रोल मुझे दिया गया था उससे मैं कनेक्टेड फील नहीं करता। इसलिए मैंने कुछ और करने का निर्णय लिया है।'

यह भी पढ़ें: अब विद्या बनेंगी इंदिरा गांधी, पति की इस फिल्म में करेंगी काम ...

गौरतलब है कि 'टाईगर जिंदा है' मूवी के बाद सलमान खान की नई मूवी 'रेस—3' होगी। यह मूवी ईद 2018 में रिलीज होगी। रेस—3 की स्टार कॉस्ट में सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीस, अनिल कपूर , बॉबी देओल, साकिब सलीम, फ्रेडी दारूवाला, डेजी शाह शामिल हैं। मूवी के पहले गाने की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। इसकी तस्वीरें रेमो फर्नांडीस ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की हैं।

यह भी पढ़ें: पद्मावती ने आधिकारिक तौर पर किया बदलाव, FACEBOOK पेज पर बदला नाम...

यह भी पढ़ें: अब विद्या बनेंगी इंदिरा गांधी, पति की इस फिल्म में करेंगी काम...

आपको बता दें कि सैफ अली खान की नई मूवी 'कालाकांडी' अब फ्लोर पर है। शुक्रवार को इस मूवी का खाता खुलेगा। देखना ये होगा कि सैफ की ये मूवी कैसा प्रदर्शन कर पाती है। उनकी इससे पहले आई मूवी 'शैफ' दर्शकों को रिझाने में कामयाब नहीं रही थी।

यह भी पढ़ें: बॉडीगार्ड के साथ माइकल जैक्सन को देख घबरा गए थे ऋतिक रोशन , निकल आए थे आंसू