11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राधिका ने लव लाइफ और कॅरियर को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे

राधिका ने कहा कि फिल्म 'देव-डी' के लिए जो आॅडिशन दिया वह सबसे वियर्ड था

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Mar 19, 2018

Radhika apte, Neha Dhupia, Rajkumar Rao

Radhika apte, Neha Dhupia, Rajkumar Rao

बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे ने अपने कॅरियर को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। राधिका ने ये खुलासे एक टीवी शो के दौरान किए। इस शो में राधिका के साथ अभिनेता राजकुमार राव भी मौजूद थे। दरअसल ये दोनों नेहा धूपिया के चैट शो बीएफएफ विद वोग में पहुंचे थे। शो के दौरान होस्ट नेहा धूपिया ने राधिका आप्टे से कई रोचक सवाल पूछे। शो के दौरान राधिका ने अपने फिल्मी कॅरियर को लेकर भी कई खुलासे किया। नेहा ने उनसे पूछा कि उनके कॅरियर का सबसे वियर्ड आॅडिशन कौन सा था। इस पर राधिका ने कहा कि फिल्म 'देव-डी' के लिए जो आॅडिशन दिया वह सबसे वियर्ड था। उसके बाद उन्होंने इस तरह का आॅडिशन कभी नहीं दिया। उस वक्त राधिका पुणे में रहती थीं। शो के दौरान राधिका और राजकुमार ने जमकर मस्ती की। नेहा ने राधिका से मोस्ट ओवररेटेड एक्टर का नाम पूछा तो राधिका ने जवाब दिया शायद सुशांत सिंह।

मेरे पास तुषार के नंबर नहीं:
नेहा ने राधिका से कहा कि एकता कपूर से जब आपके बारे में सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कौन राधिका। इस पर राधिका ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा, मैं जब उनसे मिली तो उन्होंने अच्छा बर्ताव किया।' इसके साथ ही राधिका ने तुषार कपूर से डेट के सवाल का भी जवाब दिया। राधिका ने कहा कि उनके पास तुषार के नंबर नहीं है।
शो के दौरान नेहा ने राजकुमार से पूछा कि आपने अब तक किस बड़ी एक्ट्रेस के साथ काम किया है तो उन्होंने अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम लिया।

को-एक्टर को मारा था थप्पड़:
राधिका ने शो में बताया कि एक बार उन्होंने एक फेमस तेलगू एक्टर को थप्पड़ मारा था। राधिका ने बताया कि एक बार वह तेलगू फिल्म कर रही थी। तभी सेट पर एक फेमस तेलगू अभिनेता आया उनके पैर सहलाने लगा। एक्टर के इस तरह के व्यवहार पर उन्होंने उसे थप्पड़ रसीद कर दिया। राधिका ने कहा कि इससे पहले वह उस अभिनेता से नहीं मिली थी।