21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shocking: फिल्म में काम पाने की खातिर इस एक्ट्रेस को करने पड़े थे ये गंदे काम, फिर भी नहीं हुआ था सेलेक्शन, इंटरव्यू में किया इस बात का खुलासा!

राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने एक इंटरव्यू में बड़ी खुलासा करते हुए बताया था कि उन्हें एक फिल्म में करने के लिए ऑडिशन के दौरान करनी पड़ी थीं अश्लील बातें , लेकिन इसके बाद भी नही मिली वो फिल्म...

3 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Aug 02, 2021

Radhika apte reveals

Radhika apte reveals

नई दिल्ली। बॉलीवुड में अपने बोल्ड अंदाज के ले चर्चा मेंरहने वाली राधिका आप्टे (Radhika Apte) को भला कौन नही जानता। वे अक्सर सोशळ मीडिया पर बोल्ड अंदाज की फोटो शेयर कर फैंस का दिल लूट लेती है। उनकी फिल्में में भी उनका किरदार काफी सराहनीय रहा है। लेकिन राधिका को फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि उन्हें कई तहर के अश्लील काम भी करने पड़े थे जिसका खुलासा एक्ट्रेस ने बातचीत के दौरान किया था।

Read More:- सुरों के 'बादशाह' सोनू निगम के पास है करोड़ों की सम्पत्ति, Audi और Range Rover जैसी गाड़ियों के मालिक है सिंगर

अजीबोगरीब ऑडिशन के बारे में बताया

बॉलीवुड में अपनी बोल्ड लुक से जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेसेस राधिका (Radhika Apte) ने फिल्मों में कई तरह के रोल निभाए हैं। लेकिन यह बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि उन्हें इन किरदार को पाने के लिए कई तरह के पापड़ बेलने पड़े थे। एक बार तो फिल्म के ऑडिशन में उन्हें फोन पर अश्लील बातें करने के लिए कहा गया था। राधिका हमेशा फिल्मों के दौरान हुए अपने अनुभवों को शेयर करती रहती हैं। नेहा धूपिया के बीएफएफ विद वोग में राजकुमार राव के साथ आईं राधिका ने कई तरह के अजीबोगरीब ऑडिशन के बारे में खुलासा किया था।

अश्लील बातें की थीं

राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने बताया था कि देव डी ऑडिशन देना उनका सबसे खराब क्षण रहा है। क्योंकि 'देव डी के ऑडिशन के लिए मुझे फोन पर अश्लील बातें करने को कहा गया था। तभी मैं ऑडिशन पास कर सकती थी।, मैंने कभी इस तरह की बातें फोन पर नही की थी लेकिन इसके बाद भी मैने सबके सामने इसे किया, और यह बहुत अच्छा था! हां लेकिन ये बात अलग है कि मुझे वो रोल ऑफर नहीं किया गया।'

Read More:- जब मीना कुमारी ने डाकू के हाथ पर नुकीले चाकू से लिख दिया अपना नाम, कार से उतरने के लिए कर दिया था मना

न्यूड वीडियो हुआ था लीक
राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने एक मैगजीन में दिए इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया था कि उनकी कुछ न्यूड वीडियो लीक हो गई थी जिसके बाद से उनका घर से निकलना भी बंद हो गया था। जिसका उनपर काफी बुरा प्रभाव पड़ा था। उन्होंने कहा- ' इस वीडियो को मेरे वॉचमैन और ड्राइवर ने देखकर मुझे पहचान लिया था. वीडियो लीक होने के बाद मैं चार दिनों तक घर से बाहर नहीं निकली थी।'

राधिका का काम
राधिका आप्टे (Radhika Apte) आखिरी बार बेव की क्राइम थ्रिलर ड्रामा 'रात अकेली है' में नजर आई थीं, जो हनी त्रेहान द्वारा निर्देशित है। फिलहाल, इस समय वो सोशल मीडिया से काफी जुड़ी हुई हैं। और अगली फिल्म का इंतजार कर रही हैं।