
'The Kashmir Files' की 'राधिका मेनन' चाहती हैं कि लोग उनसे नफरत करें, लेकिन क्यों?
फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Director Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) रिलीज के बाद से ही विवादों और चर्चाओं में छाई हुई है. फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन रावल, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, चिन्मय मंडलेकर, भाषा सुम्बली, प्रकाश बेलावडी और अतुल श्रीवास्तव जैसे जबरदस्त कलाकारों ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है, जिसके लिए उनको लोगों की खूब सराहना मिल रही है, लेकिन फिल्म की एक किरदार 'राधिका मेनन' (Radhika Menon) लोगों से नफरत बटोरने के कारण चर्चाओं में बनी हुई हैं.
फिल्म में 'राधिका मेनन' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) है. वैसे तो पल्लवी जोशी इंडस्ट्री का एक बेहद पुराना चेहरा हैं, लेकिन 'द कश्मीर फाइल्स' में उनके किरदार ने उनको अलग पहचान दी है. इन दिनों पल्लवी जोशी का एक बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस बयान में पल्लवी जोशी ने कहा था कि 'मैं चाहती हूं लोग मेरे किरदार से नफरत करें'. खास बात ये है कि लोगों ने उनके इस बयान को काफी सीरियस भी लिया है, क्योंकि ऐसा होता भी नजर आ रहा है.
दरअसल, फिल्म में वे अपने विश्वविद्यालय के छात्रों को 'आजाद कश्मीर' के लिए लड़ने के लिए प्रेरित करती नजर आई हैं. उनके इस ग्रे शेड वाले रोल ने वाकई लोगों को उनसे नफरत करने पर मजबूर कर दिया है, क्योंकि 90 के दशक की खूबसूरत अदाकारा पल्लवी जोशी को लोगों ने आज तक एक बबली, चुलबुली और प्यारे से करेक्टर के रूप में ही देखा है. बता दें कि पल्लवी जोशी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल प्ले किया था.
वो 'रुक्मावती की हवेली', 'सूरज का सातवां घोढ़ा', 'तृषाग्नि', 'वंचित' और 'रिहाई' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. साथ ही उन्होंने कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल्स भी निभाए हैं. इनमें 'सौदागर', 'पनाह', 'तहलका' और 'मुजरिम' जैसी हिट फिल्में शामिल हैं. वहीं पल्लवी 'सा रे गा मा पा मराठी लिटिल चैंप्स' के लिए एंकर का भी काम कर चुकी हैं. फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' के लिए तो उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहअभिनेत्री का नेशल अवार्ड भी मिला था और अब उनको बिना किसी बड़े स्टारकास्ट के कम बजट में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में एक दमदार किरदार में देखा जा रहा है.
Published on:
17 Mar 2022 10:10 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
