
shahrukh
मुंबई। शाहरूख और काजोल की सुपरहिट जोड़ी इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म
"दिलवाले" की शूटिंग में व्यस्त है। रोहित शेट्टी की इस फिल्म सेट से शाहरूख अक्सर
फोटो सोशल साइट पर शेयर करते रहते है। इस बार भी उन्होंने एक ऎसी फोटो शेयर की,जिसे
देखकर पुरानी यादें ताजा हो गई।
शाहरूख ने फिल्म के सेट से काजोल के साथ हाल
ही में एक फोटो शेयर की। इस दिलचस्प फोटो को देखकर 17 साल पुराने कॉलेज के नटखट
राहुल-अंजली याद आ गए। सीढियों में बैठे शाहरूख-काजोल का पोज देखकर फिल्म "कुछ कुछ
होता है" की याद आ गई।
इस फिल्म में शाहरूख-काजोल के अलावा एक और कपल भी नजर
आएगा। इसमें नया फ्रेश कपल वरूण धवन और कृति सेनन की कैमेस्ट्री देखना भी दिलचस्प
होगा। इस फिल्म में "फुकरे" से बॉलीवुड में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने वाले वरूण
शर्मा भी अह्म रोल में है।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म
में शाहरूख-काजोल पूरे 5 साल बाद नजर आएंगे। आपको बता दें कि इस एवरग्रीन जोड़ी
ने पिछली बार फिल्म "माई नेम इज खान" में साथ काम किया था। फिल्म की शूटिंग
हैदराबाद में चल रही है और साइन नेहवाल से लेकर सानिया मिर्जा तक शाहरूख से मिलने
फिल्म के सेट पर पहुंचे थे। 18 दिसंबर को यह फिल्म थियेटर में पहुंच
जाएगी।
Published on:
26 Oct 2015 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
