Rahul Vaidya Mother Reaction On His Marriage Proposal To Disha Parmar
नई दिल्ली। बिग बॉस 14 सीज़न ( Bigg Boss 14 ) में अब दिलचस्प चीज़ें होनी शुरू हो गई हैं। घर में हर किसी के कई रंग दिखने को मिल रहे हैं। सिंगर राहुल वैद्य ( Rahul Vaidya ) भी दर्शकों को खूब एंटरटेन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाल ही ही में उन्होंने घर में एक्ट्रेस दिशा परमार को नेशनल टेलिविज़न पर प्रपोज कर दिया। जिसे देख घरवाले तो चौंक ही गए थे,लेकिन दर्शक भी यह देख काफी सरप्राइज हो गए।
राहुल वैद्य की मां गीता वैद्य ( Geeta Vaidya ) का अब बयान सामने आया है। उनका कहना है कि "वह अपने बेटे के लिए खुश हैं। साथ ही वह यह देख काफी हैरान हो गई थीं। राहुल की मां ने कहा है कि वह इस बात से भी बेहद खुश हैं कि उन्होंने दिशा को अपने जीवनसाथी के रुप में चुना है।" दिशा के बारें में बात करते हुए राहुल की मां ने बताया कि "वह एक प्यार लड़की हैं और उन्हें वह काफी पसंद भी हैं। जब राहुल घर आएंगे तो दोनों परिवार बैठकर बात करेंगे।"
शो के लेटेस्ट प्रोमों में राहुल यह बात कहते हुए सुनाई देंगे कि उनके लिए यह बेहद ही खास दिन है। उनकी लाइफ में एक लड़की है। जिसका नाम दिशा परमार है। जिसके तुरंत बाद ही वह कैमरे में दिशा को मैरिज के लिए प्रपोज करते हुए दिखाई देते हैं। वह वाइट रंग की टी-शर्ट पर लिपिस्टक से 'मैरी मी' लिखते हुए दिखाई दिए। आपको बतातें चलें कि इस सीज़न में भी लव सीज़न की शुरूआत हो चुकी है। जहां एक बार फिर से पवित्रा पुनिया ( Pavitra Punia ) और ऐजाज ( Eijaz Khan ) के बीच दोस्ती हो गई है। वहीं जैस्मिन भसीन ( Jasmin Bhasin ) के लिए अली भी घर के अंदर आ चुके हैं।
Published on:
12 Nov 2020 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
