
Raid 2 Release Date: बॉलीवुड के एक्शन स्टार यानी अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘रेड 2’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। ‘रेड 2’ (Raid 2) अजय देवगन की 2018 में सुपरहिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है।
इसमें अजय देवगन (Ajay Devgn) आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के रूप में नजर आने वाले हैं। इसके मेकर्स ने मूवी के नए पोस्टर के साथ इसकी फाइल रिलीज डेट कन्फर्म कर दी है।
फेमस फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने रेड-2 का नया पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा- ‘अजय देवगन, रितेश देशमुख , वाणी कपूर स्टारर मूवी ‘रेड 2’ की रिलीज डेट तय हो गई। ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में आएगी: 21 फरवरी 2025 ।’
पहले ये फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब इसे बदल दिया गया है। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ‘रेड 2’ की शूटिंग व्यापक रूप से उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में की गई है। रितेश देशमुख मूवी में मुख्य खलनायक की भूमिका में हैं।
'रेड' के सीक्वल में करीब 100 करोड़ रुपये का टैक्स घोटाला करने वाले उत्तर प्रदेश के एक राजनेता और व्यवसायी की सत्य कहानी दिखाई जाएगी। ये कौन हैं इसे अभी रिवील नहीं किया गया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल अजय देवगन ‘सन ऑफ सरदार-2’ की शूटिंग में बिजी हैं।
Updated on:
11 Sept 2024 03:32 pm
Published on:
11 Sept 2024 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
