8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सालों तक फिल्मों में आम किरदार निभा रही ये एक्ट्रेस हैं राजघराने की राजकुमारी, जानें कई और दिलचस्प बातें

अभिनेत्री राइमा सेन ( raima sen ) काफी सालों तक चर्चित एक्ट्रेसेस में गिनी जाती रहीं हैं। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं एक्ट्रेस के बारे में कुछ दिलचस्प बातें।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 06, 2022

raimasen-1516697930.jpg

बंगाली और हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री राइमा सेन ( raima sen ) का आज जन्मदिन है। सालों तक चर्चित एक्ट्रेसेस में गिनी जाती रहीं हैं। हालांकि वह बॅालीवुड इंडस्ट्री में कभी अपनी खासा पहचान नहीं बना पाईं। इन दिनों एक्ट्रेस कई वेबसीरीज का हिस्सा बन एक बार फिर वापसी करती दिखाई दे रही हैं। आइए जानते हैं एक्ट्रेस के बारे में कुछ दिलचस्प बातें।

राइमा की मां और नानी भी थी हिट एक्ट्रेस
राइमा का जन्म 7 नवंबर 1979 को हुआ था। उनकी मां मुनमुन सेन ( munmun sen ) और नानी सुचित्रा सेन ( suchitra sen )अपने समय की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। सुचित्रा सेन का नाम तो बंगाली सिनेमा की महानायिका कहा जाता है। राइमा की छोटी बहन रिया सेन ( riya sen ) भी जानी मानी अभिनेत्री रही हैं। हालांकि वह भी अब फिल्मों से दूर हो गई हैं।

राजकुमारी हैं राइमा
आपको जानकर हैरानी होगी की राइमा एक राजशाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं। राइमा की दादी इला देवी कूच बिहार की राजकुमारी थीं और उन्हीं की छोटी बहन गायत्री देवी जयपुर की महारानी थीं। राइमा के पिता भरत देव वर्मा त्रिपुरा के शाही परिवार से हैं।

राइमा का फिल्मी कॅरियर
एक्ट्रेस ने बचपन से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। वह पहली बार शबाना आजमी के साथ फिल्म 'गॉड मदर' ( god mother ) में नजर आई थीं। ये फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी। राइमा ने 'बॉलीवुड डायरीज' ( bollywood diaries ), 'फनटूश' ( funtoosh ), 'हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड' ( honeymoon travels pvt limited ), 'इकलव्य' ( eklavya ) और 'दस'( dus ) जैसी कई फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्होंने कई साल फिल्मों को देकर ब्रेक ले लिया। इसी के साथ राइमा बंगाली सिनेमा में हिट रहीं लेकिन बॉलीवुड में पहचान बनाने नाकामयाब साबित हुईं।