26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजेश खन्ना ने जब खरीदा था राजेंद्र कुमार का घर, खूब लड़ी थी पत्नी डिंपल, जानिए अनसुना किस्सा

सुपर स्टार राजेश खन्ना के आलीशान बंगले का नाम आशीर्वाद था। आपको बता दें कि इसी बंगले से राजेश खन्ना समेत उनकी दोनों बेटियों की शादियां भी शादी संपन्न हुई थी। दरअसल यह बंगला उन्होंने साल 1969 में एक्टर राजेंद्र कुमार से खरीद लिया था।

3 min read
Google source verification
rajesh_khann.jpg

बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) हमेशा अपनी मेहनत और किस्मत पर विश्वास रखते थे। राजेश खन्ना का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है। अपनी प्रेम कहानियों के अलावा राजेश खन्ना अपने बंगले को लेकर भी सुर्खियों में खूब छाए रहे। हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना के आलीशान बंगले का नाम आशीर्वाद था। आपको बता दें कि इसी बंगले से राजेश खन्ना समेत उनकी दोनों बेटियों की शादियां भी शादी संपन्न हुई थी। दरअसल यह बंगला उन्होंने साल 1969 में एक्टर राजेंद्र कुमार से खरीद लिया था। वहीं राजेश खन्ना को अपना बंगला बेचने की वजह से राजेंद्र कुमार का उनकी पत्नी संग काफी झगड़ा भी चला था।

आपको बता दें कि राजेंद्र कुमार की बायोग्राफी ‘जुबली कुमार- द लाइफ एंड टाइम्स ऑफ अ सुपरस्टार’ में ऐसा बताया गया है कि राजेश खन्ना ने यह बंगला इस उम्मीद से खरीद लिया था कि उनकी किस्मत इससे चमकेगी और वह करियर में ऊंचाइंया छूते चले जाएंगे, हालाँकि हुआ भी ठीक ऐसा ही था।

हालाँकि तब राजेश खन्ना ने बंगला खरीदते समय राजेंद्र कुमार से बोला था कि आप पहले से ही अपने करियर के पीक पर चल रहे हैं और मैं अभी इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत कर रहा हूं। मेरे जिंदगी बदल जाएगी अगर मैं आपका बंगला खरीद लेता हूँ, आखिर यह बंगला सबसे बड़े स्टार का जो है। अब इससे मुझे भी स्टार बनने में मदद मिलेगी।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राजेश खन्ना ने ये बंगला बॉलीवुड के जुबली स्टार राजेंद्र कुमार से 60 हज़ार रुपये में खरीदा था. एक समय ऐसा भी था जब राजेंद्र कुमार का ये बंगला कोई नहीं खरीदना चाहता था। कुछ लोग तो इसे भूत बंगला कहते थे। लेकिन ये बात सच है कि इस बंगले में आते ही राजेंद्र कुमार की किस्मत चमक गई थी। उस दौरान वो जो भी फिल्म किया करते थे, वो एक के बाद एक सुपरहिट साबित होने लगी। आपको बता दें, राजेंद्र कुमार ने अपने इस बंगले का नाम ‘डिंपल’ रखा था।

यह भी पढ़ें- Malaika Arora ने पूल किनारे की तस्वीर की शेयर, देखे कातिलाना अंदाज

राजेन्द्र कुमार ने यह बंगला राजेश खन्ना को बिना परिवार की सलाह के बेच दिया था। राजेंद्र कुमार की पत्नी ने उनसे काफी लड़ाई की और कहा कि जिस बंगले में हम 10 साल से रह रहे हैं और 65 हजार में खरीदा था उसे आपने 3.5 लाख में राजेश खन्ना को बेच दिया। हमें पैसों की जरूरत नहीं थी फिर भी आपने बंगला बेच दिया। समय के साथ बंगले को लेकर राजेंद्र कुमार के घर में कलह खत्म होती गई। राजेश खन्ना ने जब वह बंगला खरीदा था तब उसका नाम डिंपल था। दरअसल डिंपल राजेंद्र कुमार की बेटी का नाम था। बाद में राजेश खन्ना ने बंगले का नाम आशीर्वाद कर दिया। इसे इत्तेफाक ही कहेंगे कि डिंपल नाम के बंगले को खरीदने के कुछ साल बाद ही राजेश खन्ना की शादी डिंपल कपाड़िया से हो गई।

राजेंद्र कुमार को बंगला बेचने पर परिवार से भी खूब नाराजगी झेलनी पड़ी। किताब के मुताबिक, उनकी पत्‍नी शुक्‍ला ने उन्‍हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी। पत्‍नी ने कहा, 'पैसों की इतनी जरूरत तो नहीं ही थी कि तुमने औने-पौने दाम में बंगला बेच दिया।'

यह भी पढ़ें-सुरों की महारानी लता मंगेशकर अपने पीछे छोड़ गईं अरबों की संपत्ति, कारों की थीं शौकीन