
Rajesh Khanna's last wish
नई दिल्ली। 70 के दशक के सुपरस्टार राजेश खन्ना बॉलिवुड के ऐसे पहले सुपरस्टार माने जाते थे जिनकी लगातार 15 फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं थी। राजेश खन्ना अपनी हर फिल्मों में हसमुख चेहरे के साथ अलग-अलग अंदाज में नजर आते थे जो दर्शकों के दिलों पर उतर जाता था। एक दौर ऐसा भी था जब लोग राजेश खन्ना की एक झलक देखने को मर मिटते थे। यहां तक कि लड़किया उनके लिए अपने हाथों को काटकर खून से रंग लेती थीं।
राजेश खन्ना ने अपनी जिंदगी में भरपूर शोहरत हासिल कर ली थी जो शायद ही किसी दूसरे एक्टर को नसीब हुई होगी। अपनी जिंदगी का हर पल काजेशखन्ना ने शानदार रूप से जिया था, लेकिन 18 जुलाई 2012 को बॉलीवुड के इस सुपरस्टार का अंत हो गया था। कहा जाता है कि राजेश खन्ना ने अपनी मौत से पहले पत्नी डिंपल कपाड़िया और बेटियों से कहा था कि मेरी मौत के बाद मेरी विदाई किसी सुपरस्टार की तरह ही करना।
राजेश खन्ना मौत को बड़े ही करीब से देखा करते थे। वो कहते थे कि जब भी मेरी मौत आएगी और मुझसे पूछेगी कि क्या तुम्हें किसी तरह का कोई पछतावा है तो मेरा जवाब हमेशा ना में ही होगा। क्योकि इस जिंदगी में मैने सब कुछ पाया है जो दुनिया में सबसे बेहतर था। इसलिए मेरी मुस्कान मेरे चेहरे पर हमेशा बनी रहेगी। और इसी मुस्कान के साथ ही मेरी मौत होगी। और हुआ भी कुछ ऐसा।
जब राजेश खन्ना बीमार चल रहे थे तब उन्हें ये बात समझ में आ गई थी कि अब दवाइयां मेरे लिए काम नही कर पाएगी। क्योकि मौत काफी नजदीक है। तब उन्होंने अपने ही मुस्कुराते अंदाज के साथ परिवार वालों से कहा था- टाइम अप हो गया, पैक अप।
राजेश खन्ना ने तब अपनी आखिरी इच्छा पत्नी डिंपल और दोनों बेटियों सामने रखते हुए कही थी- कि राजा जो होता है वह हमेशा राजा होता है। मरने के बाद भी वह राजा होता है। तो मेरी विदाई भी किसी राजा की तरह होनी चाहिए।
डिंपल कपाड़िया ने अपने पति के मरने के बाद उनकी आखिरी इच्छा पूरी भी की थी। पूलों से सजी गाड़ी में उनकी शवयात्रा को निकाला गया। लाखों की संख्या में फैंस अपने राजा को अंतिम बार देखने के लिए उमड़ पड़े। सबकी आखों में आंसू थे जिसे कोई रोक नही पारहा था। ऐसा था राजेशखन्ना का अंतिम सफर...
Updated on:
30 Jun 2021 09:59 am
Published on:
30 Jun 2021 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
