1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘2.0’ का टीजर आउट, अक्षय का भयानक रूप देख दहशत में आ जाएंगे फैंस

अक्षय कुमार ने कुछ दिनों पहले ट्वीट के जरिए बताया था कि फिल्‍म के लिए 3000 से ज्‍यादा टेक्‍नीश‍ियंस ने काम किया है।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Sep 13, 2018

rajinikanth and akshay kumar

rajinikanth and akshay kumar

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार स्टारर फिल्म '2.0' का टीजर लॉन्‍च हो गया है। इस फिल्म के साथ अक्षय साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय एक विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं। अक्षय अपने फिल्मी कॅरियर में पहली बार विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे। वहीं उनके फैंस के लिए उनका ये नया रूप देखना काफी दिलचस्प होगा। इसी के साथ ही '2.0' देश की पहली ऐसी फ‍िल्‍म बन गई है जिसका टीजर 3D फॉर्मेट में पेश किया गया है।

कुछ ऐसा है टीजर :
लॉन्च किया गया '2.0' का टीजर एक मिनट 31 सेकेंड का है। इसमें दिखाया गया है कि अचानक से ही लोगों के मोबाइल फोन उनके हाथ से निकल कर हवा में उड़ने लगते हैं और फिर देखते ही देखते गायब होने लगते हैं। इस घटना से पूरा शहर हैरत और दहशत में आ जाता है। इसी बीच एक बड़ा और भयानक पक्षी भी दिखाई देता है। वहीं अक्षय को भयानक लुक में दिखाया गया है। इसके बाद फिल्म में साइंटिस्ट वसीकरण (रजनीकांत) और शहर के बड़े नेताओं के बीच इस घटना से निपटने के लिए मीटिंग होती है। प्रो. वसीकरण उन्हें सलाह देते हैं कि इस समस्या से उन्हें रोबोट चिट्टी ही बचा सकता है। इसके बाद म्यूजियम से चिट्टी को निकाला जाता है।

अक्षय नहीं थे पहली पसंद :
गौरतबल है कि रजनी की फिल्म '2.0' के लिए अक्षय कुमार पहली पसंद नहीं थे। उनसे पहले ये रोल आमिर खान को भी ऑफर किया गया था। लेकिन आमिर ने इस फिल्म को नहीं किया इसे बाद ये फिल्म अक्षय को आॅफर हुई थी। बताया जा रहा है कि '2.0' का बजट 550 करोड़ का है जो 'बाहुबली' से 200 करोड़ ज्‍यादा है।

हजारों टेक्‍नीश‍ियंस ने किया काम:
अक्षय कुमार ने कुछ दिनों पहले ट्वीट के जरिए बताया था कि फिल्‍म के लिए 3000 से ज्‍यादा टेक्‍नीश‍ियंस ने काम किया है। वैसे टीजर की झलक ही बता रही है क‍ि इसे हॉलीवुड स्टैंडर्ड का बनाने की कोश‍िश की गई है। वहीं इस फ‍िल्‍म की खासियत इसके वीएफएक्‍स इफेक्ट्स हैं।