10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजकुमार ने भरी महफिल में निकाल दी थी सलमान खान की अकड़, कहा- ‘अब्बा से पूछकर आओ कि हम कौन हैं’

दबंग खान यानी की सलमान खान आज फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार हैं उनको सिर्फ पर्दे का ही नहीं बल्कि रियल लाइफ का भी दबंग माना जाता है। हालांकि सलमान का सामना कभी बॉलीवुड के ऐसे दिग्गज एक्टर से हुआ था जिन्होंने सलमान खान के भी होश उड़ा दिए थे, और वो दिग्गज कलाकार थे राजकुमार।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Feb 05, 2022

राजकुमार ने भरी महफिल में निकाल दी थी सलमान खान की अकड़, कहा- 'अब्बा से पूछकर आओ कि हम कौन हैं'

राजकुमार ने भरी महफिल में निकाल दी थी सलमान खान की अकड़, कहा- 'अब्बा से पूछकर आओ कि हम कौन हैं'

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार राजकुमार हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़े किस्से आज भी चर्चा में आ जाते हैं। वो एक बेहतरीन अभिनेता तो थे ही उनकी बेबाकी भी इंडस्ट्री में काफी मशहूर थी। राजकुमार मन में बातें रखना नहीं जानते थे। उनके दिल में किसी के लिए बैर हो ना हो मुंह पर वो मन में चल रही बात कह दिया था करते थे।

राजकुमार इंडस्ट्री में अपने एटीट्यूड के लिए मशहूर थे। दिल की बात बगैर किसी झिझक के वो सामने वाले से कह देते थे। अगर कोई उनका अपमान करता तो वो उसी वक्त और वहीं पर उसकी क्लास भी लगा दिया करते थे। हमारे भाईजान ने भी एक बार ऐसी गुस्ताखी कर दी थी, जिसके बाद राजकुमार ने उन्हें करारा जवाब दिया था।


दरअसल ये बात तब की है जब सलमान खान फिल्म 'मैंने प्यार किया' के कारण काफी पॉपुलर हुए थे। 1989 में फिल्म 'मैंने प्यार किया' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद फिल्म के लिए स्कसेज पार्टी रखी गई थी, जिसमें फिल्म के निर्देशक सूरज बड़जात्या ने बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राजकुमार को भी इनवाइट किया था।

यह भी पढ़ें:पापा के खाना न खाने से परेशान है ये छोटी बच्ची, वीडियो ने रवीना टंडन का जीता दिल


जब राजकुमार पार्टी में पहुंचे तो उन्होंने सूरज बड़जात्या से कहा कि वो फिल्म के एक्टर से मिलना चाहते हैं। राजकुमार की बात सुनकर सूरज बड़जात्या सलमान खान को उनसे मिलवाने ले गए। उस दिन से पहले सलमान राजकुमार से कभी नहीं मिले थे। ऐसे में राजकुमार जब उनके सामने आए तब सलमान खान ने पूछा कि आप कौन?


राजकुमार जाने माने एक्टर थे, ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री में आए नए नवेले सलमान खान के मुंह से ऐसी बात सुनकर उनका पारा चढ़ गया। गुस्से में आकर राजकुमार ने सलमान खान से कहा,'बेटा, अपने अब्बा से पूछकर आओ कि हम कौन हैं?' इसके बाद तो सलमान खान का चेहरा देखने लायक था। इस घटना के बाद सलमान खान ने राजकुमार से माफी भी मांगी थी।

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की 'पद्मावत' के बाद अब 'पृथ्वीराज' पर भड़की करणी सेना, बैन लगाने की कर दी मांग