सारा अली खान के द्वारा की गई स्पॉट गर्ल के साथ ऐसी हरकत पर लोगों ने उन्हें बुरी तरह किया ट्रोल
एक पत्रकार ने इस वीडियो को ऑनलाइन शेयर करते हुए लिखा, 'पापा की इतनी फिक्र "ये होती है, बेटीयां" जिन लोगों को बेटीयां बोझ लगती वो एक वार वीडियो जरूर देख ले।'लड़की को अपनी माँ से यह कहते हुए सुना जाता है कि उसके पिता उसकी दुकान पर जाने से पहले केवल एक बार खाना खाते हैं और फिर वो रात को ही खाना खा पाते है, लेकिन बीच में खाने का समय नहीं होता है। लड़की कहती है, "रात को खाते हैं, लेकिन शाम को तो उनका पेट खली ही रहता है ना।"पापा की इतनी फिक्र "ये होती है. बेटीयां" जिन लोगों को बेटीयां बोझ लगती वो एक वार वीडियो जरूर देख ले.@chitraaum @pankajjha_ @manojmuntashir pic.twitter.com/SxOfVfyLv4
— Journalist Naveen Raghuvanshi (@RaghuvanshiLive) February 4, 2022
माँ द्वारा उसे शांत करने के सभी प्रयासों के बावजूद लड़की रोती हुए कहती है, "मुझे उनकी चिंता होती है न पापा की।"🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌💓💓💓💓💓💓💓💓😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭
— Rajesh Kumar Gangwar (@RajeshK82697609) February 4, 2022
Beta agli baar meri beti bnke janm lena🙏🙏
Bahut bhagyasali h aapk PAPA ji 🙏💗💗
फिर उस बच्ची की माँ उसे समझाने की कोशिश करती है कि उसके पिता को अपने ग्राहकों को सामान देना भी तो जरुरी था, लड़की ने जवाब दिया "तो मम्मा, इंसान खाना खाएगा ना, वो भी तो खाना खाते हैं, तो मेरे पापा भी तो खाना खाएंगे ना।"😍😍😍🥰🥰🥰🥰
— Self Reliance (@NaaneBhratiya) February 4, 2022
Priceless gifts of God, daughters
वीडियो ने लोगों को भावुक कर दिया है, कई माता-पिता भी इस वीडियो से भावुक हो गए। यहां तक कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए बच्ची को आशीर्वाद दिया।Awwlieee mera baba, so so cute , god bless https://t.co/tHZiYhBm88
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) February 4, 2022