31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजकुमार राव ने अनोखे अंदाज में की मदद, जमकर हो रही है तारीफ

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि ये वक्त कोरोना वायरस के खिलाफ प्रशासन के साथ खड़े होकर इसका सामना करने का है।

2 min read
Google source verification
Rajkummar Rao

Rajkummar Rao

देशभर में कोरोना वायरस ने अपना आतंक मचा रखा है। इस मुश्किल की घंड़ी में कई लोग मदद के लिए आगे आए है। आम जनता के साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी आर्थिक सहयोग दिया है। इस लिस्ट में अभिनेता Rajkummar Rao का नाम भी शामिल हो गया है। राजकुमार ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि ये वक्त कोरोना वायरस के खिलाफ प्रशासन के साथ खड़े होकर इसका सामना करने का है। मैंने अपनी तरफ से थोड़ा बहुत कर दिया है। मैंने पीएम रिलीफ फंड, सीएम रिलीफ फंड और जोमैटो फीडिंग को अपनी ओर से मदद की है ताकि जरूरतमंद परिवारों को जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराई जा सकें। आप भी जिस तरह बन पड़े मदद करें। हमारे देश को हमारी जरूरत है। जय हिंद। अभिनेता ने अपने ट्वीट में यह नहीं बताया कि उन्होंने कितने रुपए की मदद की है। उनकी ये बात लोगों को बहुत पसंद आई। यूजर्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

बता दें कि अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये दान किए हैं। वहीं, सलमान खान 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों का खर्च उठाएंगे। कपिल शर्मा अपनी तरफ 50 लाख जबिक वरुण धवन 55 लाख, रणदीप हुड्डा एक करोड़ और ऋतिक रोशन ने 20 लाख का रुपये का दान दिया है।