मुंबई। अपकमिंग मूवी 'बरेली की बर्फी' का पहला गाना 'स्वीटी तेरा ड्रामा...' रिलीज हो गया है। इस गाने में फिल्म के तीनों मुख्य कलाकार, कृति सैनन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव देसी ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने में आयुष्मान और राजकुमार दोनों ही कृति को इम्प्रेस करने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं। यह गाना जरूर देसी ठुमके वाले है, लेकिन यंगस्टर्स को यह गाना डांस लोर तक ले जा सकता है। खासतौर पर यह गाना शादियों के सीजन में बजने लायक है।