29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृति को इम्प्रेस करते नजर आए आयुष्मान और राजकुमार, देखें वीडियो

'बरेली की बर्फी'  का पहला गाना 'स्वीटी तेरा ड्रामा...' रिलीज, आयुष्मान और राजकुमार दोनों ही कृति को इम्प्रेस  करते दिखे...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Jul 24, 2017

barely ki barfi

barely ki barfi

मुंबई। अपकमिंग मूवी 'बरेली की बर्फी' का पहला गाना 'स्वीटी तेरा ड्रामा...' रिलीज हो गया है। इस गाने में फिल्म के तीनों मुख्य कलाकार, कृति सैनन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव देसी ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने में आयुष्मान और राजकुमार दोनों ही कृति को इम्प्रेस करने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं। यह गाना जरूर देसी ठुमके वाले है, लेकिन यंगस्टर्स को यह गाना डांस लोर तक ले जा सकता है। खासतौर पर यह गाना शादियों के सीजन में बजने लायक है।


फिल्म की कहानी है एक लड़की बिट्टी की, जो अपने लिए परफेक्ट लड़का ढूंढ रही है। बिट्टी की जिंदगी में चिराग दुबे यानी की आयुष्मान खुराना की एंट्री होती है। दुबे एक प्रिंटिंग प्रेस का मालिक है। दोनों के बीच प्यार शुरू हो, इससे पहले तीसरे शख्स 'बरेली की बर्फी' किताब के लेखक प्रीतम विरोधी यानी राजकुमार राव की एंट्री होती है। बिट्टी किसको मिलेगी यही इस फिल्म की कहानी है। अश्विनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक प्रेम त्रिकोण पर आधारित है, जो अगले माह 18 अगस्त को रिलीज होगी।