
Rajkummar Rao
राजकुमार राव ( Rajkummar Rao ) बॉलीवुड इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद अपनी एक अलग पहचान बनाई है। एक्टिंग से लेकर स्क्रिप्ट सलेक्शन तक। राजकुमार ने अब तक अपने दर्शकों और फैंस को निराश नहीं किया है। पिछली बार वह हॉरर फिल्म 'स्त्री' में नजर आए थे। इसी के साथ उन्होंने हॉरर कॉमेडी और हॉरर जोनर की फिल्मों में खुद के लिए लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। अब वह फिल्मकार दिनेश विजान की आगामी हॉरर फिल्म में नजर आएंगे।
फिलहाल वह 'रूहीआफ्जा' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी के साथ वह 'धड़क' स्टार जाह्नवी के साथ पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म कर रहे हैं। फिल्म की टीम ने हिमालय के पहाड़ों में फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग की है। खबर है कि राजकुमार राव 'रूहीआफ्जा' के रिलीज होने के बाद ही दिनेश विजान की हॉरर फिल्म की शूटिंग स्टार्ट करेंगे। केवल राजकुमार राव ही नहीं, बल्कि दिनेश विजान भी 'लुका छुपी' के बाद कई प्रोजेट्स कर रहे है और वह राजकुमार के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
Published on:
08 Sept 2019 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
