
राजपाल यादव
बॉलीवुड के जाने- माने हास्य अभिनेता rajpal yadav के फैंस को लेकर एक खुशखबरी सामने आई है। राजपाल अब जेल से बाहर आ गए हैं। जी हां, धोखाधड़ी के इल्जाम में 3 महीने की सजा काट चुके एक्टर अब जेल से छूट चुके हैं।
View this post on InstagramVisit to #prayagraj !! #happytime #ootd #allhabad
A post shared by Rajpal Yadav (@rajpalofficial) on
दरअसल, राजपाल यादव ने फिल्म 'अता पता लापता' के लिए दिल्ली के एक बिजनसमैन से 5 करोड़ रुपए लोन के रूप में लिए थे। लोन 2010 में राजपाल और उनकी पत्नी राधा ने लिया था।
फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। यही वजह रही कि राजपाल यादव बिजनेसमैन का लोन नहीं चुका पाए और बिजनसमैन ने उनपर केस कर दिया।
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, एकता कपूर की फिल्म ड्रीम गर्ल में राजपाल यादव काफी महत्वपूर्ण रोल निभाने वाले थे। लेकिन उनके हाथ से यह फिल्म निकल चुकी है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं। जेल में होने की वजह से वह शूटिंग नहीं कर पाए और उन्हें स्त्री के एक्टर अभिषेक बनर्जी ने उन्हें रिप्लेस कर दिया है।
Published on:
28 Mar 2019 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
