
rajpal
बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव पर आज चेक बाउंस मामले में दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने 6 महीने की जेल की सजा सुनाई है। हालांकि, उन्हें कोर्ट से बेल भी मिल गई है। राजपाल यादव को साढ़े तीन लाख रुपये के निजी मुचलके पर कड़कड़डूमा कोर्ट से जमानत मिली है।
गौरतलब है कि राजपाल यादव और उनकी पत्नी और उनकी कंपनी के खिलाफ चेक बाउंस के सात मामलों में सोमवार को कड़कड़डूमा कोर्ट ने फैसला सुनाया है। फैसले के मुताबिक, कुल सात चेक बाउंस हुए । ऐसे में प्रति चेक 1.6 करोड़ रुपये का हर्जाना भी देने का भी निर्देश कोर्ट ने दिया है।इसका मतलब अभिनेता को कुल 11.2 करोड़ रुपए का जुर्माना भरना होगा।
बता दें कि कोर्ट ने 13 अप्रेल को 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में राजपाल यादव को दोषी करार दिया था। गौरतलब है कि जिन धाराओं में राजपाल यादव उनकी पत्नी और उनकी कंपनी को दोषी करार दिया गया है उसमें अधिकतम 2 साल तक की सजा का प्रावधान था।
फिल्म बनाने के लिए पैसे लिए थे उधार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजपाल ने दिल्ली के एक बिजनेसमैन से 5 करोड़ रुपए उधार लिए थे। ये पैसे उन्होंने अपनी फिल्म 'अता पता लापता' बनाने के लिए लिये थे। फिल्म रिलीज भी हो गई, लेकिन राजपाल यादव ने उधारी की रकम वापस नहीं की। कई बार पैसे मांगने के बाद भी जब राजपाल ने पैसे वापस नहीं किए। इसके बाद राजपाल को कई समन भी भेजे गए। इसके बावजूद वह कोर्ट नहीं पहुंचे। इतना ही नहीं उनके वकील ने कोर्ट में गलत हलफनामा भी दिया। इस पूरे मामले पर अदालत काफी नाराज थी।
पहले भी जेल जा चुके हैं राजपाल
बता दें इससे पहले राजपाल इसी मामले में जेल जा चुके हैं। उन्हें साल 2013 में दिल्ली हाई कोर्ट ने 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था। सलमान के बाद अब राजपाल जेल जाने को लेकर सुर्खियों में हैं।
Published on:
23 Apr 2018 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
