2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूबेदार जोगिन्दर सिंह में बहादुर सिंह बने राजवीर जवंदा !!

वतन की रखवाली करते सच्चे सैनिक का चित्रण ! सूबेदार जोगिन्दर सिंह में बहादुर सिंह बने राजवीर जवंदा !!

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Feb 14, 2018

सूबेदार जोगिन्दर सिंह

सूबेदार जोगिन्दर सिंह

हज़ारों सैनिक अपने प्राण न्योछावर करते हैं देश की प्रभुता को अक्षुण रखने के लिए. कई शहीदों को हम भावपूर्ण विदाई देने के बाद याद करते हैं जबकि कई गुमनामी के अँधेरे में खो जाते हैं. एक ऐसे ही बहादुर सैनिक जिन्होंने भारत के लिए ३ युद्ध लड़ कर खुद को सर्वदा के लिए अमर कर लिया, उनका नाम था सूबेदार जोगिन्दर सिंह. उन्होंने आजादी से पहले ब्रितानवी भारतीय सेना अथवा उसके बाद भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी. उन्होंने भारत को आज़ाद कराने की लड़ाई लड़ी, उस आजादी को बरक़रार रखने की लड़ाई लड़ी एवं जहाँ राष्ट्र की गरिमा की रखवाली की बात आई तो उन्होंने चीन के विरुद्ध जंग लड़ी!

सूबेदार जोगिन्दर सिंह को कमान सौंपी गई नेफा की दुर्गम चोटियों पर बिना किसी अतिरिक्त सैन्य बल के उन्हें वहां पहुँचने के कुछ ही क्षण बाद चीनियों के घातक हमले का सामना करना पड़ा, उन्होंने अक्साई चिन (लद्दाख) से लेकर भारत-म्यांमार की सीमा तक एक साथ हमला किया. नेफा पर उन्होंने २००-२०० की संख्या बल में हमला किया. शारीरिक एवं मानसिक मजबूती की वजह से सूबेदार जोगिन्दर सिंह ने ना केवल अपने सिपहिओं का हौसला बढ़ाया बल्कि असला ख़तम होने के बावजूद दर्जनों चीनी सिपहिओं को अकेले ही खंजरों से खोप कर मौत के घाट उतार दिया, इस अदम्य साहस की वजह से उन्हें भारत सरकार नें मरणोपरांत परम वीर चक्र से नवाज़ा !

यह फिल्म पहली ऐसी फिल्म होगी जो किसी परम वीर चक्र विजेता की जीवनी पर आधारित होगी. इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं सेवन कलर्स मोशन पिक्चर्स जिन्होंने कारगिल-द्रास, राजस्थान एवं असम की दुर्गम परिस्थितियों में इसे फिल्माया. फिल्म का मुख्य भाग १४००० फीट की उंचाई पर फिल्माया गया जहाँ पहुँचने के लिए कास्ट एवं क्रू को खासी मशक्कत करनी पड़ती थी!

हाल ही में निर्माता संस्था नें पंजाबी गायक राजवीर जवंदा की पहली लुक रिलीज़ करी, जिन्होंने पहले दर्शकों को अपनी मधुर आवाज़ से मोहित किया वो अब तैयार हैं अदाकारी के जलवे बिखेरने के लिए. वह इस फिल्म सिपाही बहादुर सिंह की भूमिका निभा रहे हैं और हमें यह मानना पड़ेगा की इस किरदार को निभाने के लिए उन्होंने सैनिक को आत्मा को प्रवेश करा लिया हैं. बहुत कम लोग जानते हैं की राजवीर जवंदा एक प्रशिक्षित थिएटर आर्टिस्ट हैं, और शायराना स्वभाव होने के साथ इन्होने कठोर पुलिस ट्रेनिंग भी ली हैं जो इन्हें इतना फिट रखती हैं. इसके अलावा वह एडवेंचर पसंद व्यक्ति भी हैं !

अदाकार का ह्रदय बहुत प्रफुल्लित हैं इस इफ्ल्म का हिस्सा बनके. जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा की “सूबेदार जोगिन्दर सिंह एक बहुत महत्वपूर्ण फिल्म हैं. में शुक्रगुजार हूँ सुमीत जी का जिन्होंने मुझे यह मौका दिया. मैं हमेशा से ही अदाकार बनना चाहता था, पर मुझे यह नहीं पता था की मेरी पहली फिल्म ही इतनी बड़ी होगी !

यह फिल्म ६ अप्रैल २०१८ को विश्वभर में रिलीज़ होगी !!

ये भी पढ़ें

image