
मुंबई। रक्षा बंधन भाई-बहन के प्यार के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। कुछ लोग अपने रियल भाई या बहन नहीं होने पर 'राखी ब्रदर या सिस्टर' बनाते हैं। लोग रियल ब्रदर-सिस्टर होने के बाद भी 'राखी ब्रदर/सिस्टर' बनाते हैं। आम लोगों की तरह कुछ बॉलीवुड स्टार्स भी अपने परिवार से अलग भाई-बहन का रिश्ता रखते हैं। आइए जानते हैं ऐसे कौनसे बॉलीवुड सेलेब्स हैं, जो परिवार से बाहर बना चुके हैं राखी ब्रदर/सिस्टर-
दीपिका पादुकोण और जलाल
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के कोई रियल भाई नहीं है। एक्ट्रेस अपने बॉडीगार्ड जलाल को ही भाई का दर्जा देती हैं। वह हर साल जलाल को राखी बांधती हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, जब कभी भी दीपिका बाहर जाती हैं, जलाल हमेशा उनके साथ साए की तरह रहता है। कहा जाता है कि दीपिका की शादी में भी सिक्योरिटी की सारी जिम्मेदारी जलाल पर ही थी।
सलमान खान और श्वेता रोहिरा
सलमान खान अपनी सगी बहन की तरह ही सोशल एक्टिविस्ट श्वेता रोहिरा को मानते हैं। जैसा प्यार वह अपनी सगी बहनों से करते हैं, उतना ही श्वेता से। श्वेता की एक्टर पुलकित सम्राट से शादी के दौरान भी सलमान उपस्थित थे और एक रियल भाई की तरह हर रस्म का हिस्सा बने। जब पुलकित और श्वेता का रिश्ता टूटा, तो सलमान उनसे बहुत नाराज हो गए थे।
आलिया भट्ट और यश जौहर
आलिया भट्ट ने करण जौहर के बेटे यश जौहर को अपना राखी ब्रदर बना रखा है। साल 2018 में आलिया ने यश की कलाई पर राखी बांधी थी। जब करण के सरोगेसी से यश और रूही का जन्म हुआ, तो आलिया ने बड़ी बहन की तरह उनका ख्याल रखा था।
ऐश्वर्या राय और सोनू सूद
ऐश्वर्या राय और सोनू सूद ने 'जोधा अकबर' फिल्म में भाई-बहन का किरदार निभाया था। तब से ही ऐश्वर्या हर राखी पर सोनू सूद को राखी बांधती है। एक इंटरव्यू में सोनू ने कहा था 'जोधा अकबर' के दौरान ऐश्वर्या अपने आप में खोई रहती थी, दोनों ने जब एक सीन साथ में शूट किया, उसके बाद वह बातचीत करने लगी। ऐश्वर्या ने कहा था कि सोनू को देखकर उन्हें पापा की याद आ जाती है।
करीना कपूर और मनीष मल्होत्रा
करीना कपूर खान फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को अपना राखी ब्रदर मानती हैं। दोनों को अक्सर एक-दूसरे के घर लंच/डिनर पर देखा जाता है। करीना कई बार मनीष के लिए रैम्प वॉक कर चुकी हैं।
कैटरीना कैफ और अर्जुन कपूर
कैटरीना कैफ अभिनेता अर्जुन कपूर को अपना राखी ब्रदर मानती हैं। उन्होंने वोग को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि जब 'शीला की जवानी' गाना रिलीज हुआ था, तब उन्होंने अर्जुन को राखी बांधी थी। हालांकि अर्जुन ने कैटरीना का राखी ब्रदर बनने से इंकार कर दिया था। एक अन्य इंटरव्यू में अर्जुन ने इस घटना के बारे में कहा था कि वह मुझे राखी ब्रदर बनने का दबाव डालती हैं। पता नहीं क्यों? एक बार तो जबरदस्ती राखी बांध दी।
अमृता अरोड़ा और अरबाज खान
बहुत कम लोगों को पता है कि मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा बहन के एक्स पति अरबाज खान को राखी बांधती हैं। मलाइका और अरबाज का रिश्ता खत्म होने के बाद भी अमृता हर साल अरबाज को राखी बांधती हैं। इसके अलावा अमृता फैशन डिजाइनर विक्रम फडनीस को भी राखी बांधती हैं।
बिपाशा बसु और रॉकी एस, वेंकी, सोहम शाह
एक्ट्रेस बिपाशा बसु के कोई भाई नहीं है। वह फैशन डिजाइनर रॉकी एस, निर्देशक शोहम शाह और जॉन अब्राहम के मेकअप आर्टिस्ट वेंकी को हर साल राखी बांधती हैं।
तमन्ना भाटिया और साजिद खान
तमन्ना भाटिया ने साजिद खान की कई मूवीज में काम किया है। हालांकि कम लोग जानते हैं कि तमन्ना, साजिद को भाई मानती हैं। जब फिल्म 'हमशक्ल्स' की शूटिंग के दौरान तमन्ना और साजिद के डेटिंग की खबरें उड़ने लगीं, तो एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि,'साजिद मेरे भाई हैं। मैं उन्हें राखी बांधती हूंं।'
गौरी खान और साजिद खान
तमन्ना भाटिया की तरह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी साजिद खान को अपना राखी ब्रदर मानती हैं। साजिद ने एक इंटरव्यू में गौरी को लेकर कहा था कि हम लोग एक परिवार की तरह हैं। गौरी मुझे राखी बांधती हैं और मुझे भाई बुलाती हैं।
Published on:
18 Aug 2021 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
