scriptRakhi's husband Ritesh is the cameraman of big boss | बिग बॉस टीम के ही कैमरामैन हैं राखी सावंत के पति रितेश? आखिर क्या है सच्चाई | Patrika News

बिग बॉस टीम के ही कैमरामैन हैं राखी सावंत के पति रितेश? आखिर क्या है सच्चाई

locationनई दिल्लीPublished: Nov 30, 2021 08:51:26 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

लगभग एक बिग बॉस के एक सीजन के बाद राखी सावंत ने दर्शकों को अपने पति से मिलवा दिया है, लेकिन अभी भी लोग उनके रिश्ते पर डाउट कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि रितेश कैमरामैन हैं।

rakhi
बॉलीबुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने बिग बॉस-15 में कुछ समय पहले ही प्रवेश किया है। लेकिन मजेदार बात यह है कि बिग बॉस-14 में रितेश रितेश कहते नहीं थकने वाली राखी लंबे समय से अपने पति का जिक्र करती आ रही हैं लेकिन इससे पहले सार्वजनिक रूप से वह कभी नजर नहीं आए। ‘बिग बॉस’ के घर में यह पहली बार है जब दुनिया ने उनके पति को देखा है। रितेश ने घर में प्रवेश करने के बाद बताया कि राखी से वह व्हाट्सएप के जरिए मिले थे। हालांकि अभी भी बहुत से लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि राखी और उनके पति की यह कहानी सच है। सच कुछ भी हो लेकिन शो में राखी के पति रितेश काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि बिग बॉस 15 में रितेश का काफी वार्म वेलकम किया गया था। इसी के साथ शो में रितेश के आने से एंटरटेनमेंट का लेवल काफी बढ़ गया है। जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक ट्वीट ने इस तरह की खबरों को और हवा दे दी जिसमें कहा गया है कि क्या राखी के पति बिग बॉस टीम के ही कैमरामैन हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.