scriptNargis offer a kiss to Shammi kapoor after getting Aawara | जब नरगिस ने किया था शम्मी कपूर को 'किस' करने का वायदा, लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि नरगिस वादे से पीछे हट गई | Patrika News

जब नरगिस ने किया था शम्मी कपूर को 'किस' करने का वायदा, लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि नरगिस वादे से पीछे हट गई

Published: Nov 30, 2021 07:04:06 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

शम्मी कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि नरगिस दत्त ने उन्हें किस देने का वायदा किया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना फैसला बदल दिया था।

nargis
90’s की सुपरहिट जोड़ियों में से एक रही नरगिस और शम्मी कपूर की जोड़ी फैंस की पसंदीदा जोड़ियों में से एक थी। दोनों की जोड़ी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आई थी। इन दोनों की जोड़ी ने 'बरसात', 'आवारा', 'श्री 420' जैसी कई सुपरहिट फिल्में साथ में दीं। 1949 में आई 'बरसात' के सुपरहिट होने के बाद 'आवारा' में भी राज कपूर के साथ नरगिस काम करना चाहती थीं। हालांकि तभी राज कपूर और नरगिस के अफेयर की खबरें सामने आने लगीं जिसके बाद नरगिस का परिवार नहीं चाहता था कि वह 'आवारा' में काम करें। शम्मी कपूर ने एक बार खुलासा किया था, ‘नरगिस ने मुझसे वायदा किया था कि अगर उन्हें राज कपूर की फिल्म आवारा मिल जाती है तो वो मुझे किस करेंगी।’ लेकिन लंबे समय बाद वह वायदा पूरा नहीं हो सका था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.