लगभग एक बिग बॉस के एक सीजन के बाद राखी सावंत ने दर्शकों को अपने पति से मिलवा दिया है, लेकिन अभी भी लोग उनके रिश्ते पर डाउट कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि रितेश कैमरामैन हैं।
बॉलीबुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने बिग बॉस-15 में कुछ समय पहले ही प्रवेश किया है। लेकिन मजेदार बात यह है कि बिग बॉस-14 में रितेश रितेश कहते नहीं थकने वाली राखी लंबे समय से अपने पति का जिक्र करती आ रही हैं लेकिन इससे पहले सार्वजनिक रूप से वह कभी नजर नहीं आए। ‘बिग बॉस’ के घर में यह पहली बार है जब दुनिया ने उनके पति को देखा है। रितेश ने घर में प्रवेश करने के बाद बताया कि राखी से वह व्हाट्सएप के जरिए मिले थे। हालांकि अभी भी बहुत से लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि राखी और उनके पति की यह कहानी सच है। सच कुछ भी हो लेकिन शो में राखी के पति रितेश काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि बिग बॉस 15 में रितेश का काफी वार्म वेलकम किया गया था। इसी के साथ शो में रितेश के आने से एंटरटेनमेंट का लेवल काफी बढ़ गया है। जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक ट्वीट ने इस तरह की खबरों को और हवा दे दी जिसमें कहा गया है कि क्या राखी के पति बिग बॉस टीम के ही कैमरामैन हैं।
दरअसल ट्विटर हैंडल द खबरी ने ट्वीट किया कि ‘अब ये अफवाह कौन फैला रहा है कि राखी सावंत के पति रितेश असल में बिग बॉस टीम के कैमरामैन हैं। सोशल मीडिया के जरिए फैंस इसे लेकर कई सवाल उठा रहे हैं। यही नहीं शो में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के दिखाए जा रहे रिलेशनशिप को भी फेक बताया जा रहा था। अब शो में उनके रिश्ते की प्रमाणिकता पर सवाल उठाया है। वहीं शो में रितेश की एंट्री के बाद से ही तरह-तरह की खबरें आ रही हैं। दरअसल, राखी सावंत ने अभी तक सोशल मीडिया पर शादी की कोई भी तस्वीर रितेश के साथ शेयर नहीं की है, जिसे सबूत के तौर पर लिया जाए। इसके साथ ही राखी सावंत के दोस्तों ने भी घर से बाहर आकर शादी के बारे में कोई बात नहीं की है। लोगों के मन में रितेश के लिए ढेर सारे सवाल हैं। फिलहाल देखना होगा कि शो से निकलने के बाद दोनों का रिश्ता किस मोड़ तक पहुंच पाता है।