28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपनी उस बड़ी भूल के लिए राखी ने सालों बाद मांगी एक्ट्रेस सनी लियोनी से माफी, जानें क्या था पूरा मामला

शो के दौरान राखी ने बॅालीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी को लेकर दिए बयानों के लिए माफी मांगी।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jun 04, 2018

rakhi sawant and sunny leone

rakhi sawant and sunny leone

इंडस्ट्री में अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत हाल में टॉक शो ‘जज्बात’ का हिस्सा बनीं। इस शो में उनके साथ बिग बॅास की कंटेस्टेंट रह चुकी अर्शी खान भी मौजूद थीं। शो के दौरान राखी ने बॅालीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी को लेकर दिए बयानों के लिए माफी मांगी।

दरअसल राखी ने कुछ साल पहले सनी लियोनी को भारत छोड़कर जाने के लिए कहा था। हुआ यह था कि कि साल 2015 में ऐसी खबरें सामने आई थी कि सनी को उनके घर से निकाला जा रहा है। इस पर राखी ने अपना एक विवादित बयान जारी किया था। राखी से इस सवाल को लेकर एक विवादित बयान जारी किया। राखी ने कहा,' मैं एक हिंदुस्तानी लड़की हूं, मैं राजनीति में भी आई, अब मुझे यह सब ( skimpy कपड़े) पहनने के लिए उसी ने मजबूर किया है। और मैं यहां पर हूं और उससे ज्यादा हॉट लगती हूं। इसके बाद राखी ने कहा था सनी लियोनी तुम मेरे भारत से निकल जाओ, मेरी फिल्म इंडस्ट्री को भी छोड़ दो।'

पाकिस्तान पर दिए गए दो तरफा बयानों को लेकर बुरी फंसी स्वरा, पाकिस्तानी जनता जमकर उड़ा रही मजाक

हाल में जब इस बयान को लेकर राजीव ने राखी से सवाल किया तो उन्होंने टॉक शो के बीच अपनी गलती के लिए सनी लियोनी से माफी मांगी। राजीव खंडेलवाल ने राखी से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा , 'मुझे इस बात का पछतावा है कि मैंने सनी की जर्नी को बिना जानें ही जज कर लिया कि उन्होंने बीते सालों में किन मुश्किलों का सामना किया है। मैं सनी लियोनी से इस बात के लिए माफी मांगती हूं और मुझे उन्हें जज करने का कोई अधिकार नहीं है।'

14 साल की उम्र में एडल्ट फिल्म...संजीव कुमार को जड़ा तमाचा...कुछ ऐसी थी अदाकारा नूतन की कहानी

इतना ही नहीं अर्शी खान ने भी राजीव ने कुछ विवादों से जुड़े सवाल किए। उन्होंने शाहिद अफरीदी वाला मुद्दा उठाते हुए बात की तो अर्शी ने उस ट्वीट पर अपनी सफाई दी। दरअसल अर्शी ने ट्वीट में लिखा था, 'हां मैंने शाहिद अफरीदी के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं, यदि मुझे किसी के साथ सोना है तो भारतीय मीडिया की इजाजत लेनी पड़ेगी। यह मेरी पर्सनल लाइफ है।' हालांकि बाद में उन्होंने बात बदलते हुए कहा, 'ट्वीट मेरी गलती थी, इस तरह की सेंसिटिव बातों को मुझे लोगों के सामने नहीं कहना चाहिए था, अफरीदी साहब के बहुत एहसान हैं मुझपर।'

सफेद चिकन का कुर्ता और डेनिम शॅार्ट्स में स्पॅाट हुईं सारा अली खान , मां अमृता भी दिखी कूल अंदाज में...